खुद को टॉमबॉय बताने वाली जरीन खान इस फिल्म में करेंगी एक्शन सीन्स
जरीन खान का कहना है कि लोगों ने उन्हें ऐसा कुछ करते नहीं देखा है. लोगों ने उनको सिर्फ ग्लैमरस अवतार में देखा है." आपको बता दें कि जरीन खान की हॉरर फिल्म ‘1921’ रिलीज हो चुकी है.
![खुद को टॉमबॉय बताने वाली जरीन खान इस फिल्म में करेंगी एक्शन सीन्स I have been always been a tomboy, Says Zareen khan खुद को टॉमबॉय बताने वाली जरीन खान इस फिल्म में करेंगी एक्शन सीन्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/06133633/zareen-khan-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि वह हमेशा टॉमबॉय जैसी रही हैं. वह जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'वन डे' में एक्शन सीन्स करती नजर आएंगी. जरीन ने बताया, "मैं हमेशा से टॉमबॉय रही हूं. मैं एक्शन फिल्में करना पसंद करूंगी और मैंने इस किरदार का चयन इसलिए किया है, क्योंकि लोगों ने मुझे बेहद अलग अंदाज में देखा है. 'वन डे' में मैं एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हूं. मैंने इससे पहले ऐसा किरदार नहीं निभाया है.”
जरीन का कहना है कि लोगों ने उन्हें ऐसा कुछ करते नहीं देखा है. लोगों ने उनको सिर्फ ग्लैमरस अवतार में देखा है." आपको बता दें कि जरीन खान की हॉरर फिल्म ‘1921’ रिलीज हो चुकी है.
फिल्म 'हेट स्टोरी-2' की अभिनेत्री ने 'वन डे' के बारे में कहा कि वो इस फिल्म को लेकर बेहद रोमांचित हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग उनके असल जीवन के पहलू को नहीं जानते हैं.
फिल्मों में ज्यादातर बोल्ड किरदारों में नजर आने वाली अभिनेत्री ने कहा कि 'वन डे' के साथ उनकी छवि बदलेगी. अशोक नंदा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनुपम खेर भी हैं. फरवरी में इसकी शूटिंग शुरू होगी.
यहां देखें फिल्म 1921 का गाना...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)