एक्सप्लोरर
मुझ पर मेडिकल जांच कराने और अपनी बात साबित करने का दबाव : विंता नंदा
विनता नंदा ने कहा, ‘‘20 साल बाद अब मुझे शारीरिक चिकित्सकीय जांच के लिये जाना होगा. आज ही मैंने अखबार में पढ़ा कि मुझे चिकित्सकीय जांच करानी होगी और तभी वे मामले में आगे की प्रक्रिया कर पायेंगे.’’
![मुझ पर मेडिकल जांच कराने और अपनी बात साबित करने का दबाव : विंता नंदा i have pressure for medical check up to prove my point: vinta nanda , alok nath , metoo मुझ पर मेडिकल जांच कराने और अपनी बात साबित करने का दबाव : विंता नंदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/26075905/vinta-nanda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लेखक-निर्देशक विंता नंदा ने रविवार को कहा कि एक बार फिर सारी जवाबदेही मेरे ऊपर आ गयी है कि करीब दो दशक पहले हुई घटना में जो कुछ भी हुआ उसकी जांच में सहयोग के लिये मैं अपना चिकित्सकीय जांच कराऊं. विंता नंदा ने अभिनेता आलोक नाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया है.
नंदा ने 19 अक्टूबर को पुलिस में नाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी कि 19 साल पहले उनके टीवी सीरियल ‘‘तारा’’ की शूटिंग के दौरान नाथ ने कथित रूप से उनका यौन उत्पीड़न किया था. मंगलवार को उपनगर अंधेरी में ओशिवारा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. नाथ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
तापसी पन्नू ने कहा- कुछ समुदायों को निशाना बनाए जाने से परेशान हूं
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. उन्हें मुझे फोन करने और यह कहने में तीन सप्ताह का वक्त लग गया कि हां हम प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं. पिछले सप्ताह प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ अब फिर से जवादेही मेरे ऊपर ऊपर आ गयी है जबकि आम तौर पर प्राथमिकी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था.’’
मंगेतर निक जोनास के साथ मुंबई पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, जल्द शुरू होंगी शादी की रस्में
नंदा ने कहा, ‘‘20 साल बाद अब मुझे शारीरिक चिकित्सकीय जांच के लिये जाना होगा. आज ही मैंने अखबार में पढ़ा कि मुझे चिकित्सकीय जांच करानी होगी और तभी वे मामले में आगे की प्रक्रिया कर पायेंगे.’’
बहन की दी हुई पार्टी में रणबीर कपूर के गाने पर पत्नी दीपिका संग नाचे रणवीर सिंह, ये रहा वीडियो
यहां ‘वी द वुमेन’ नामक कार्यक्रम में ‘आफ्टर द मी टू रिवॉल्यूशन, व्हाट नेक्स्ट?’ (मी टू क्रांति के बाद अब आगे क्या?) विषय पर एक पैनल चर्चा के दौरान पत्रकार बरखा दत्त से बातचीत में लेखक ने ये बातें कहीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)