I Love You Ranbir: हाल ही में दुबई में बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को फुटबाॅल मैच के दौरान एक फैंस ने चिल्ला कर कहा आई लव यू, जिसके बाद उनका रिएक्शन ऐसा था, जिसे देख हर कोई कायल हो जाए. जी हां, इा वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे उनके चाहने वाले फैंस खुब शेयर कर रहे हैं.
दरअसल इस वीडियो में रणबीर अपी टीम के साथ मैदान में एंट्री लेने के लिए लाइन में लगे हुए थें. उनके पहले अभिषेक बच्चन, रणबीर और कार्तिक आर्यन और दूसरे सेलिब्रिटीज लाइन में लगे हुए थे. सभी ने पिंक और व्हाइट कलर की जर्सी पहनी हुई थी. जैसे ही रणबीर अपनी टीम के साथ आते हैं उसी समय एक फैंस ने चिल्लाते हुए उन्हें चीयर करते हुए कहा रणबीर आई लव यू. इसके बाइ रणबीर ने पलट कर उनकी ओर देखा और आंख मारी. श्ह देखकर सभी लोग और उन्हें खुशी के मारे चीयर करने लगते हैं.
आपको बतादें कि रणबीर और दूसरे सेलिब्रिटीज ने बिजनेसमैन बंटी वालिया की टीम की तरफ से यह मैच खेला था. इस टीम ने एमिरेट्स यूनाइटेड में बनाई एक टीम से चैरिटेबल मैच खेला था. मैच का आयोजन दुबई के मंजार स्थित शबाब अल अहलि स्टेडियम में हुआ था. वहीं, रणबीर कपूर को अक्सर मुंबई में भी फुटबाॅल खेलते देखा जहाता है, वह फिल्मों के अलावा मैच में भी रूची रखते हैं.
ये भी पढ़ें:-
Stop Running Anupama: सीरियल अनुपमा को बंद करने की मांग, व्यूअर्स ट्वीट कर निकाल रहे हैं गुस्सा