कभी नहीं सोचा था नवाजुद्दीन इतने बड़े अभिनेता बनेंगे: राजकुमार हिरानी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता के तौर पर स्थापित हो चुके हैं. दर्शक उनकी एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं.
मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर राजकुमार हिरानी ने बड़ा बयान दिया है. राजकुमार हिरानी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंड्रस्टी में इतने बड़े स्तर पर नाम कमाएंगे. 2003 में नवाजुद्दीन के साथ 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' में काम के वक्त को याद करते हुए हिरानी ने कहा, "उन्होंने फिल्म में अच्छी परफॉरमेंस दी थी. मैंने उन्हें कहा भी था कि 'नवाज, आप अच्छे एक्टर हो, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि नवाजुद्दीन इतने बड़े एक्टर बन जाएंगे, जो आज वो हैं."
2003 में आई 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' फिल्म में नवाजुद्दीन ने चोर की भूमिका निभाई थी. जो दिग्गज एक्टर सुनील दत्त के किरदार की जेब काटता है. सुनील दत्त लोगों से उन्हें बचाते हैं और जीवन की सीख देते हैं. राजकुमार हिरानी के मुताबिक सुनील दत्त फिल्म के प्रारंभिक दृश्य की शुरुआत में नहीं थे. विधु विनोद चोपड़ा की सलाह के बाद मैंने उस सीन को फिल्म मे डाला था.
राजकुमार हिरानी ने 'इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन मास्टरक्लास' के शीर्षक से हुए एक सत्र में यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस. का चोर वाला यह दृश्य उनके बचपन में पिता के साथ घटी वास्तविक घटना से प्रेरित था.
आपको बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता के तौर पर स्थापित हो चुके हैं. दर्शक उनकी एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं. नवाज़ुद्दीन सलमान से लेकर सैफ तक के साथ काम कर चुके हैं. फिलहाल वो 'ठाकरे' और मंटो जैसी फिल्मों के साथ जुड़े हुए हैं.