अभिनेता रितेश देशमुख का कहना है कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि वह इंडस्ट्री में इतने लंबे समय तक बने रहेंगे.

रितेश ने 16 साल पहले फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बालीवुड में अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने कहा, "मैंने सोचा था कि 'तुझे मेरी कसम' मेरे करियर की पहली और आखिरी फिल्म होगी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इंडस्ट्री में इतने लंबे समय तक बना रहूंगा. मैं अपने जीवन में प्राप्त हुए सभी अवसरों के लिए आभारी हूं."

साथ में 18 फिल्में कर चुके अनिल कपूर बोले, इतने साल में बिल्कुल नहीं बदली माधुरी

रितेश ने आईएएनएस से कहा, "यह एक बेहद रोमांचक उतार-चढ़ाव भरी यात्रा थी. मैंने जीवन के हर चरण में कुछ सीखा है. जब मैंने पहली फिल्म की तो मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं इंडस्ट्री में दशक भर से ज्यादा समय तक बना रहूंगा, लेकिन मैंने कठिन मेहनत की.. और फिल्म की और हर परियोजना में खुद में सुधार की कोशिश की."

साल 2003 में अभिनय की दुनिया में कदम रखने के बाद रितेश ने कॉमेडी में अपनी अलग जगह बनाई. उन्होंने 'मस्ती', 'क्या कूल हैं हम', 'मालामाल वीकली', 'हे बेबी' व 'हाउसफुल' जैसी फिल्में की. रितेश जल्द ही 'टोटल धमाल' में नजर आ रहे हैं.

टोटल धमाल ने कमाए 100 करोड़

रितेश देशमुख की फिल्म टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर भी लगातार कमाल करती नजर आ रही है. फिल्म ने दूसरे ही हफ्ते में कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के नौंवे दिन 7.02 करोड़ रुपए की कमाई की जिसके साथ फिल्म ने नौ दिनों में कुल 106.32 करोड़ की कमाई कर ली.




आपको बता दें कि भारत में इस फिल्म को 3700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है जबकि ओवरसीज़ में 786 स्क्रीन्स पर फिल्म प्रदर्शित हुई है. समीक्षकों ने तो इस फिल्म को कुछ खास नहीं बताया है और ना ही रेटिंग अच्छी दी है लेकिन इसके इतर ये फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है.

 देखने से पहले जानें कैसी है कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल'