‘मनमर्जियां’ के रिलीज पर बोलीं तापसी पन्नू- मुझे अब भी लगता है कि लोग मुझे नहीं जानते
तापसी पन्नू भले ही सबसे लोकप्रिय युवा सितारों में से एक बनने की राह पर हों लेकिन उन्हें अब भी यही लगता है कि लोग उन्हें ‘‘नहीं जानते’’ हैं.
नई दिल्ली: एक के बाद एक रिलीज होती फिल्मों के साथ तापसी पन्नू भले ही सबसे लोकप्रिय युवा सितारों में से एक बनने की राह पर हों लेकिन उन्हें अब भी यही लगता है कि लोग उन्हें ‘‘नहीं जानते’’ हैं. 31 वर्षीय अभिनेत्री ने ‘पिंक’, ‘मुल्क’ और अब हालिया रिलीज ‘मनमर्जियां’ में अपने अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है.
तापसी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि अपने कॅरियर में आज मैं उस मुकाम पर हूं जहां एक या दो फिल्में करना ठीक है. सच कहूं तो जब तक हर सिनेप्रेमी मेरे बारे में जान नहीं जाता तब तक मैं एक साल में कई फिल्में करना बंद नहीं करूंगी. मुझे अब भी यही लगता है कि लोग वाकई मेरे बारे में नहीं जानते.’’
मूवी रिव्यू: शिद्दत से महसूस करने लायक है 'मनमर्जियां'
अभिनेत्री ने कहा कि जब मैं अपना दर्शकवर्ग बनाने में सक्षम हो जाऊंगी, तब मैं अपनी पसंद की फिल्में चुनूंगी.
तापसी ने कहा कि उनका लक्ष्य अपनी पीढ़ी की सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक बनना है. उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म ‘पिंक’ के बाद मैं किसी फिल्म को ना नहीं कह सकी. मुझे अपने फैसले पर जरा भी पछतावा नहीं है. मैंने गलतियां भी कीं, लेकिन इन फिल्मों ने मुझे खुद को उभारने में मदद की. ‘पिंक’ के बाद मेरे पास ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसे मैं अपनी फिल्मोग्राफी से चुन सकूं और कहूं कि ‘अगर मैंने यह फिल्म नहीं की होती तो बेहतर होता’.’’
गणेश विसर्जन में शिल्पा शेट्टी ने पति के साथ किया जमकर डांस, बेदह खूबसूरत हैं तस्वीरें
उन्होंने कहा कि मैं एक ‘स्टार’ बनना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि लोग बिना किसी संदेह के अपनी मेहनत की कमाई मेरी फिल्म के टिकट खरीदने पर खर्च करें और जब ऐसा दिन आ जायेगा तब मुझे लगेगा कि मैं ‘स्टार’ बन गयी हूं.