एक्सप्लोरर
Advertisement
जब हैरी मेट सेजल : रणबीर ने दिया शाहरुख की फिल्म का नाम
मुंबई : अभिनेता रणबीर कपूर ने इस बात का खुलासा किया है कि शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का नाम उन्होंने ही सुझाया था.
रणबीर ने आज कहा कि जब उन्होंने इस फिल्म का यह नाम सुझाया था तब सब लोग इस पर हंसे थे. इस फिल्म की पहली झलक आज पेश की गई. इसके बाद शाहरूख ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया, ‘‘टाइटल जब हैरी मेट सेजल उन्होंने कभी नहीं सुझाया..इसलिए उन्हें 5,000 रूपये का पुरस्कार नहीं मिलेगा. ’’ दरअसल, शाहरूख इस फिल्म की टीम द्वारा एक टाइटल सुझाने वाले को 5,000 रूपये के पुरस्कार का ऐलान किए जाने का जिक्र कर रहे थे.
Just in case Ranbir Kapoor ever claims it…the title Jab Harry met Sejal was never ever suggested by him!So he doesn’t win the Rs.5000 reward
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 8, 2017
शाहरूख के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर रणबीर ने मजाक करते हुए कहा, ‘‘यह मेरा टाइटल है, मैंने इस फिल्म के लिए टाइटल दिया है ..दुख की बात यह नहीं है कि शाहरूख सर मुझे श्रेय नहीं दे रहे हैं बल्कि यह है कि मैं पुरस्कार के बारे में वाकिफ नहीं था. शाहरूख सर मैं मन्नत (शाहरूख का बंगला) आ रहा हूं..कृपया पैसे रखिएगा.’’
रणबीर ने कहा, ‘‘हम फिल्म के टाइटल के बारे में चर्चा कर रहे थे और मैंने सुझाव दिया, ‘जब हैरी मेट सेजल’..हर कोई इस पर हंस पड़ा था और कहा कि यह एक बकवास नाम है. आज.. फिल्म का पोस्टर आ गया और इसका वही नाम है जो मैंने दिया था. मैं खुश हूं कि मैं इस फिल्म का छोटा हिस्सा हूं.’’
Do nothing.... Just... @AnushkaSharma pic.twitter.com/6DD22JotC1 — Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 9, 2017
एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि उनके पूरे करियर में आमिर खान सहयोगी रहे हैं. उन्होंने बताया कि ‘बॉम्बे वेलवेट’ फिल्म के अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने पर आमिर उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे और पूरा दिन उनके साथ रहे थे.
रणबीर आजकल 'जग्गा जासूस' फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसमें कैटरीना कैफ भी हैं. अनुराग बासु के निर्देशन वाली यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion