मुंबई: शाहरुख खान ने बैरी जॉन से अभिनय की बारीकियां सीखीं लेकिन अभिनेता के गुरु का मानना है कि वह सुपरस्टार को बनाने का श्रेय नहीं लेना चाहते हैं.


जागरण फिल्म महोत्सव के एक सत्र के दौरान जॉन ने कहा, ‘‘मैंने शाहरुख खान को नहीं बनाया और मैं उसका कोई श्रेय नहीं लेता.’’ जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो जॉन ने कहा, ‘‘यही सही है. हम साथ आए, हमने थियेटर में कुछ समय के लिए एक साथ काम किया. आम तौर पर यह बहुत अच्छा अनुभव था और उससे हम दोनों को लाभ हुआ. इसके बाद वह आगे बढ़ गए. मेरा उनके साथ कोई संपर्क नहीं है.’’ जॉन ने मनोज बाजपेयी, फ्रिडा पिंटो, रिचा चड्ढा, अर्जुन कपूर, वरूण धवन समेत कई अन्य अभिनेताओं को अभिनय के गुर सिखाए हैं.



उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम परिवर्तन पसंद नहीं करते हैं. हम यथास्थिति चाहते हैं. परिवर्तन में असुरक्षा की भावना होती है. लेकिन सच है कि पूरे विश्व में बदलाव होता रहता है. अगर चीजें बदलती हैं तो कला, संस्कृति में भी परिवर्तन होता है और फिल्मों के विषय भी बदलते हैं.’’ जॉन से पूछा गया कि स्टारडम की आकांक्षा से क्या अच्छे अभिनेता के खराब होने की आशंका पैदा हो जाती है तो उन्होंने कहा कि ‘निश्चित तौर पर वह दुश्मन है’ लेकिन इसे फिल्म निर्माण के अन्य पहलुओं पर हावी नहीं होना चाहिए.


उन्होंने कहा, ‘‘मेसी और रोनाल्डो का उदाहरण ले लीजिए तो आप पाएंगे कि खेल की दुनिया में भी ऐसा है. वे अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन केवल उन्हीं से टीम नहीं बन जाती है. जीत के लिए उन्हें अन्य खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होती है. हमारे काम में भी ऐसा ही है.’’ जॉन ने कहा, ‘‘हमने थियेटर में सीखा है कि नाटक में हर आदमी मुख्य किरदार के बराबर अहम होता है. हम एक टीम हैं. सिनेमा में यह भावना कहीं-ना-कहीं खत्म हो गई है.’’