नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपने बेटे तैमूर अली खान के नाम पर हुए विवाद को लेकर पहली बार खुलकर बात की है. सैफ ने बताया है कि जब विवाद हुआ था उस वक्त उन्होंने तैमूर का नाम बदलने के बारे में सोच लिया था, लेकिन बाद में उन्हें ये सही नहीं लगा.  सैफ ने अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें बताई हैं.



तैमूर के नाम पर हुए विवाद के बारे में सैफ ने कहा, 'मैंने तैमूर का नाम बदलने के बारे में सोच लिया था लेकिन करीना इस बात से सहमत नहीं थी. करीना ने कहा- लोग तुम्हारी राय का सम्मान करते हैं और तुम...'. मैंने कहा हां, लेकिन ये लोगों के बारे में नहीं है. मैं नहीं चाहता कि वो अनपॉपुलर हो. ऐसा हो सकता है कि जब वो एक या दो साल का हो तो हम नाम बदल दें, अभी सोच रहे हैं कि क्या करें. मेरे पीआर टीम से कुछ लोग मेरी राय से सहमत थे और हमने एक लेटर भी ड्राफ्ट कर लिया था. लेकिन  बाद में जब मैंने उसे पढ़ा तो बहुत ही खराब लगा. फिर मैंने सोचा कि ऐसा नहीं करते हैं.'


आगे सैफ ने कहा, 'अगर मुझे ऐसा लगा कि नाम की वजह से तैमूर को स्कूम में परेशानी का सामना करना पड़ेगा, तो हो  सकता है कि हम नाम बदल दें.'


आपको बता दें कि पिछले साल 20 दिसंबर को सैफ की पत्नी करीन कपूर ने बेटे को जन्म दिया और उसका नाम तैमूर अली खान पटौदी बताया. इसके बाद ही सोशल मीडिया पर इस नाम को लेकर काफी विवाद हुआ. कुछ समय बाद इस नाम को लेकर आपत्ति जताने वालों को ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर कड़ा जवाब दिया.



ऋषि कपूर ने लिखा, ‘माता-पिता अपने बच्चे का नाम जो भी रखें, लेकिन इस बात को लेकर आप लोग परेशान क्यों हैं? उसके नाम से आपका कोई लेना देना नहीं, आप लोग अपना काम करें. ये उनके मां-बाप की इच्छा है.’


इससे पहले सैफ और करीना दोनों ने ही तैमूर के नाम को लेकर खुलकर कभी बात नहीं की थी. लेकिन अब सैफ ने ये साफ कर दिया है कि अगर कुछ परेशानी हो तो वो बेटे का नाम बदल सकते हैं.


आपको बता दें कि इस हफ्ते सैफ की फिल्म 'रंगून' रिलीज होने वाली है जिसके प्रमोशन में ये अभिनेता इन दिनों व्यस्त हैं.  इस फिल्म में सैफ के साथ शाहिद कपूर और कंगना रनौत भी हैं. यहां देखें ट्रेलर