मुंबई: ‘रंगीला’, ‘ दौर’ और‘ जुदाई’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली और 90 के दशक में हिन्दी फिल्म जगत की प्रमुख अभिनेत्री में शुमार होने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उर्मिला फिल्म ‘ब्लैकमेल’ फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस फिल्म में उर्मिता का एक आइटम सॉन्ग है जिसका नाम है- बेवफा ब्यूटी. गाना रिलीज होते ही हिट हो गया. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इन अभिनेत्री इस फिल्म का प्रमोशन भी कर रही हैं.
प्रमोशन के दौरान उर्मिता ने बताया कि एक्टिंग के बाद के दिनों में वो ‘कौन’, ‘ पिंजर’ और सत्या’ जैसी फिल्मों में चरित्र अभिनय करने का निर्णय लिया. फिल्मों में अपने सफर को याद करते हुये उर्मिला ने कहा कि रूपया कमाना कभी उनके एजेंडे में शामिल नहीं रहा और उनका लक्ष्य ऐसी फिल्में चुनने का था जिनसे उनकी अभिनय क्षमता निखर कर सामने आ सके.
उर्मिला ने बताया कि ''एक स्टार होने का मतलब होता है कि जैसी भूमिका आप करना चाहते है वैसी आपको मिले. कलाकार होने के नाते हम जोखिम लेते हैं और मैंने चुनौतियां ली. मैंने जोखिम लिया और मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी.''
उर्मिला ने कहा कि रंगीला जैसी बहुत सारी फिल्में करके वो करोड़ों रूपये कमा सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसी फिल्मों को ना कह दिया. उन्होंने कहा, ''मैंने 'कौन' और 'पिंजर' जैसी फिल्में की. यहां तक कि कॉमर्शियल स्पेस में भी मुझे बहुत एक्साइटिंग ऑफर्स मिले थे जैसे 'दिल्लगी'. मेरे काम में कहीं भी दोहराव नहीं मिलेगा.''
इस अभिनेत्री ने कहा, ''बहुत सारी फिल्मों जैसे 'मैंने गांधी को नहीं मारा', 'तहजीब' जैसी के लिए मैंने अपना प्राइस भी कम कर दिया. मैंने इसे किया क्योंकि कई वजहों से इन फिल्मों ने मुझे अपनी तरफ खींचा.'' उर्मिला ने कहा कि उन्होंने कभी इस वजह से काम नहीं किया कि कोई नोटिस करे.
बता दें कि बेवफा ब्यूटी गाने को पावनी पांडेय ने आवाजा दी है और आमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है. इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. फिल्म 6 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. (PTI Input)
यहां देखें 'बेवफा ब्यूटी'-