मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर भले ही अपने कई बेहतरीन किरदारों के लिए वाहवाही हासिल कर चुके हों लेकिन उनका कहना है कि उन्हें हमेशा अपने पिता एवं दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर से मिलने वाली तारीफ का इंतजार रहता है.


शाहिद कपूर ने कहा, ‘‘वह (पंकज कपूर) कला (फिल्म) को लेकर काफी ईमानदार हैं और वह ऐसे ही किसी की भी तारीफ नहीं करते. इसलिए मुझे हमेशा उनसे मिलने वाली तारीफ का इंतजार रहता है. मैं काफी खुश हूं कि उन्हें ‘रंगून’ में मेरा काम पसंद आया है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एक एक्टर के तौर पर बेहतर करने की जरूरत है, यही कोशिश मैंने की.. इसलिए जब मेरे पिता कुछ कहते हैं तो उससे मुझे काफी खुशी मिलती है.’’ शाहिद ने बताया कि निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उनके पिता पंकज कपूर के लिए रंगून की एक खास स्क्रीनिंग रखी कि थी.


‘कमीने’ और ‘हैदर’ के बाद शाहिद और विशाल की एक साथ यह तीसरी फिल्म है. फिल्म में कंगना रनौत और सैफ अली खान भी हैं.