I Want To Talk Box Office Collection Day 1: शुजित सरकार और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' आज 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सिनेमाहॉल में पहले से ही भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन जैसी फिल्में हैं. ग्लैडिएटर 2 और द साबरमती रिपोर्ट भी पिछले हफ्ते से दर्शकों के सामने ऑप्शन्स के तौर पर मौजूद हैं.
ऐसे में चलिए जानते हैं कि दो दिग्गजों शुजित-अभिषेक की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा बिजनेस कर रही है.
आई वॉन्ट टू टॉक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अभिषेक बच्चन की क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म का आज पहला दिन है. फिल्म का न कुछ खास प्रमोशन हुआ है और न ही इसे लेकर कोई ग्रांड इवेंट. असल में चुपचाप एक बेहतरीन फिल्म को सिनेमाघरों में उतारा गया है.
इसलिए फिल्म के आने वाले दिनों के कलेक्शन में वर्ड ऑफ माउथ का फायदा दिख सकता है. फिलहाल पहले दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़ों पर नजर डालें तो सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने 10:30 बजे तक 19 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी और इजाफा हो सकता है. उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन के फाइनल कलेक्शन आने तक ठीकठाक बिजनेस कर लेगी.
कैसी है 'आई वॉन्ट टू टॉक'?
ऐसी फिल्में कभी-कभी ही बनती हैं. आज के सालों बाद अगर 2024 की सबसे अच्छी फिल्मों पर बात होगी तो बिजनेस की बात नहीं होगी कंटेंट की बात होगी और तब अभिषेक बच्चन की ये फिल्म लिस्ट में शायद सबसे ऊपर होगी. फिल्म मौत के हाथों से जिंदगी छीन लाने की कहानी कहती है.
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक एनआरआई पर बेस्ड है जो कैंसर से जूझ रहा है. जिंदगी की उलझनों और अपने कैंसर से लड़ने के लिए वो किस हद तक जाता है, यही सब फिल्म की आत्मा है. फिल्म की जान अभिषेक बच्चन हैं जिन्होंने पूरी फिल्म में बार-बार कमाल किया है. ये उनकी लाइफ की भी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है.
फिल्म कैसी है और देखनी चाहिए या नहीं, ये जानने के लिए आप हमारा रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं.