I Want To Talk BO Collection Day 2: अभिषेक बच्चन को मिला वीकेंड का फायदा, दूसरे दिन बढ़ा 'आई वॉन्ट टू टॉक' का कलेक्शन
I Want To Talk Box Office Collection Day 2: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन स्लो ओपनिंग के बाद अब दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है.
I Want To Talk Box Office Collection Day 2: अभिषेक बच्चन अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के साथ एक बार फिर पर्दे पर हैं. बिना किसी प्रमोशन और बिना कोई बज बनाए ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत की. हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने पहले दिन 25 लाख रुपए के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. पहले दिन स्लो ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और इसने 44 लाख रुपए कमाए. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने दो दिन में कुल 69 लाख रुपए बटोरे हैं.
View this post on Instagram
फिल्म को मिल रहा पॉजीटिव रिस्पॉन्स
'आई वॉन्ट टू टॉक' को काफी पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं. कहा जा रहा है कि बिना प्रमोशन किए एक अच्छी क्रिटिक फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई है. 'आई वॉन्ट टू टॉक' को ये उनकी लाइफ की भी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. ऐसे में आगे चलकर लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में जा सकते हैं और इसकी कमाई भी बढ़ सकती है.
'आई वॉन्ट टू टॉक': डायरेक्टर, कहानी और स्टार कास्ट
अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म एनआरआई अर्जुन सेन की कहानी दिखाती है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. लेकिन वो अपनी बीमारी से तंग आकर हार नहीं मानता. बल्कि कैंसर से लड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. अत्भिषेक बच्चन के साथ एक्ट्रेस अहिल्या बामरू भी फिल्म में अहम रोल अदा करती नजर आई हैं.
ये भी पढ़ें: 'कंगुवा' से हुआ करोड़ों का नुकसान तो भरपाई के लिए आगे आए सूर्या, रजनीकांत की तरह ऐसे करेंगे मेकर्स की मदद