I Want To Talk Box Office Collection Day 2: अभिषेक बच्चन और शुजित सरकार की जोड़ी दर्शकों के लिए 22 नवंबर को एक बेहतरीन फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' लेकर आई है. फिल्म की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही.


इस फिल्म का न तो प्रमोशन हुआ और न ही इससे जुड़ा कोई इवेंट. इसके बावजूद फिल्म दूसरे दिन अपने कलेक्शन में इजाफा करती दिखी. तो चलिए जानते हैं कि अभिषेक बच्चन की फिल्म ने दूसरे दिन कितना बिजनेस किया है.






'आई वॉन्ट टू टॉक' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि, दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि फिल्म की कमाई में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है.


फिल्म ने दूसरे दिन रात 10:30 बजे तक 44 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 69 लाख रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.


फिल्म को मिल सकता है वर्ड ऑफ माउथ का फायदा


फिल्म को ज्यादातर रिव्यूवर्स ने अच्छी रेटिंग दी है. एबीपी न्यूज के रिव्यू के मुताबिक, फिल्म मस्च वॉच है. हालांकि, पहले दिन फिल्म का ऑक्युपेंसी रेट सिर्फ 7.44 प्रतिशत रहा और फिल्म के शो भी सिर्फ 800 थे. लेकिन दूसरे दिन फिल्म की ऑक्युपेंसी बढ़कर 10.28% हो गई है. जाहिर है फिल्म को लेकर दर्शकों में रुचि बढ़ती दिख रही है.


'आई वॉन्ट टू टॉक' की स्टारकास्ट और कहानी


फिल्म रियल घटना पर आधारित है. जिसमें एनआरआई अर्जुन सेन की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में लाइफ की अलग-अलग लेयर्स को बेहद पॉजिटिव तरीके से दिखाया गया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल निभाते दिखे हैं, जिन्होंने कमाल किया है.


डायरेक्शन की कमान शुजित सरकार ने संभाली है, जिन्होंने इसके पहले मद्रास कैफे, पीकू और अक्टूबर जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं.


और पढ़ें: I Want To Talk Review: बॉलीवुड की मास्टरपीस है अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक', नहीं देखेंगे तो बहुत कुछ मिस कर देंगे