I Want To Talk Box Office Collection Day 3: अभिषेक बच्चन-शुजित सरकार ने मिलकर दर्शकों के लिए एक बेहतरीन फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' थिएटर्स पर उतारी है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बहुत कम था. लेकिन जैसे-जैसे फिल्म थिएटर्स में सफर तय कर रही है, वैसे वैसे फिल्म की कमाई बढ़ती दिख रही है.
फिल्म की स्लो ओपनिंग रही. ओपनिंग डे पर फिल्म ने पहले सिर्फ 25 लाख कमाए. हालांकि, आगे के दिनों में फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आने लगे हैं.
'आई वॉन्ट टू टॉक' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस से जुड़े आंकड़े बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, ओपनिंग डे पर 25 लाख कमाने के बाद फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में 120 प्रतिशत का इजाफा हुआ और फिल्म ने दूसरे दिन 55 लाख रुपये कमा लिए.
फिल्म ने आज यानी तीसरे दिन रात 10:30 बजे तक 50 लाख रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 1.30 करोड़ हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी फेरबदल हो सकता है.
'आई वॉन्ट टू टॉक' की कमाई बढ़ने के कारण
अभिषेक बच्चन की फिल्म के देशभर में सिर्फ 800 शो हैं. और फिल्म का प्रमोशन भी नहीं किया गया है. ऐसे में फिल्म को मिले पॉजिटिव रिव्यूज की वजह फिल्म की बैकबोन का काम कर रहे हैं. फिल्म को देखकर निकल रहे दर्शक फिल्म की तारीफ कर रही हैं.
ऐसे में फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा, फिल्म को वीकेंड का फायदा भी मिला है. लोगों की छुट्टी होने का फायदा भी फिल्म को मिला है.
'आई वॉन्ट टू टॉक' की स्टारकास्ट और कहानी
फिल्म में अभिषेक बच्चन एनआरआई अर्जुन सेन के रोल में दिखे हैं. उनका किरदार इसी नाम के रियल सर्वाइवर पर बेस्ड है. फिल्म को शुजित सरकार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी और फिल्म कैसी है ये जानने के लिए आप रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं.