I Want To Talk Box Office Collection Day 3:संडे को बढ़ी अभिषेक बच्चन की फिल्म की कमाई, लेकिन तीन दिन बाद भी 2 करोड़ नहीं कमा पाई, जानें-कलेक्शन
I Want To Talk Box Office Collection: अभिषेक बच्चन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'आई वांट टू टॉक' की काफी तारीफ हो रही हैं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडा परफॉर्म कर रही है.
I Want To Talk Box Office Collection Day 3: शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिव्यू मिला है. लोगों ने इसे अभिषेक के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस भी बताया है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निराशजनक परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं 'आई वांट टू टॉक' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को कितन कलेक्शन किया है?
'आई वांट टू टॉक' ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
अभिषेक बच्चन की लेटेस्ट रिलीज 'आई वांट टू टॉक' का ना तो ज्यादा प्रमोशन किया गया था ना ही इसका बज था. दरअसल ये फिल्म एक विशिष्ट, मल्टीप्लेक्स दर्शकों के लिए है, क्योंकि इसके बहुत सारे डायलॉग अंग्रेजी में हैं और इसका सब्जेक्ट भी कुछ ऐसा नहीं है जो बड़े स्केल पर दर्शकों तक पहुंचेगा. इसलिए इसे बड़ी संख्या में स्क्रीन पर रिलीज़ नहीं किया गया है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो 'आई वांट टू टॉक' ने रिलीज के पहले दिन 25 लाख रुपये से ओपनिंग की थी और शनिवार और रविवार को इसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई. शनिवार को इस फिल्म ने 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'आई वांट टू टॉक' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 50 लाख रुपये कमाए.
- इस तरह फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 1.30 करोड़ रुपये हो गया है.
'आई वांट टू टॉक' को इन फिल्मों से मिल रही टक्कर
'आई वांट टू टॉक' को बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट के साथ ही भूल भुलैया 3 से टक्कर मिल रही हैं. ये फिल्म टिकट खिड़की पर ठीक-ठाक कमाई कर रही हैं. वहीं 'आई वांट टू टॉक' ओपनिंग वीकेंड पर खास कमाई नहीं कर पाई है लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि शानदार रिव्यू और ऑफ माउथ के कारण फिल्म की कमाई में इजाफा होगा. फिल्म में अभिषेक एक पिता और मार्केटिंग जीनियस अरुण सेन की भूमिका में हैं, जिन्हें कैंसर हो जाता है. फिल्म में जॉनी लीवर के साथ अहिल्या बामरू, जयंत कृपलानी, पियरले डे और क्रिस्टिन गोडार्ड भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें-Priyanka Chopra Video: पति निक जोनस संग रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, शेयर की आउटिंग की फोटोज