I Want To Talk Box Office Collection Day 7: शूजीत सरकार इंडस्ट्री के सबसे मशहूर निर्देशकों में से एक हैं. उनकी फिल्में न केवल एंटरटेन करती हैं, बल्कि दिलो-दिमाग पर अमिट छाप भी छोड़ती हैं. उनकी लेटेस्ट रिलीज 'आई वांट टू टॉक' के साथ भी उन्होंने यही करने की कोशिश की. फिल्म में अभिषेक बच्चन की परफॉरमेंस की तो काफी तारीफ हो रही है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब परफॉर्म कर रही है. फिल्म की शुरूआत ही काफी ठंडी हुई थी और अब इसके एक हफ्ते का कलेक्शन भी काफी शर्मनाक है. चलिए यहां जानते हैं 'आई वांट टू टॉक' ने रिलीज के सात दिनो में कितना कलेक्शन किया है
'आई वांट टू टॉक' ने रिलीज के 7वें दिन कितना किया कलेक्शन?
अभिषेक बच्चन स्टारर 'आई वांट टू टॉक' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब एक हफ्ता हो चुका है और इसका कलेक्शन रूला देने वाला है. वैसे ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर मुट्ठीभर कमाने करने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है. इस फिल्म की शुरुआत ही चंद लाख से हुई थी और इसके बाद तो इसका बुरा हाल हो गया. 'आई वांट टू टॉक' एक हफ्ते बाद भी 2 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. ऐसे में ये फिल्म ना केवल सुपर फ्लॉप हो चुकी है बल्कि मेकर्स के लिए बड़े घाटे का सौदा बन गई है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 25 लाख रुपये के कलेक्शन के साथ खाता खोला था. दूसे दिन फिल्म ने 55 लाख रुपये कमाए. इसके बाद, तीसरे दिन इसने 53 लाख रुपये कमाए. फिर चौथे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई और इसने महज 17 लाख रुपये का कारोबार किया, पांचवें दिन फिल्म ने 18 लाख रुपये बटोरे. हालांकि, छठे दिन एक बार फिर बड़ी गिरावट देखी गई और ये केवल 12 लाख रुपये की कमाई कर पाई. वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'आई वांट टू टॉक' ने रिलीज के सातवें दिन 10 लाख का बिजनेस किया है.
- इसी के साथ 'आई वांट टू टॉक' ने रिलीज की सात दिनों की कुल कमाई अब 1.94 करोड़ रुपये हो गई है.
'आई वांट टू टॉक' का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म
'आई वांट टू टॉक' के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर टिकना नामुमकिन लग रहा है. 40 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने खूब जोर लगा लिया लेकिन ये 2 करोड़ की कमाई भी नही कर पाई है. ऐसे अब इसका टिकट खिड़की पर खेल पूरी तरह खत्म होता नजर आ रहा है. इसी के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल बो चुकी है.
क्या है 'आई वांट टू टॉक' की कहानी
'आई वांट टू टॉक' एक अकेले पिता की कहानी है. वह अपनी पत्नी से अलग हो चुका हैं और अपनी बेटी रेया के साथ रहता हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि वह यूएस में रहने वाला एक मार्केटिंग जीनियस है, लेकिन अपने करियर के पीक पर, उसे लेरिन्जियल कैंसर की एडवांस स्टेड डायग्नोज होती है., उसके पास जीने के लिए केवल 100 दिन बचे हैं, जिसे वह अपनों के साथ बिताना चाहता है.