I Want To Talk Trailer Out: 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर रिलीज, अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग छू लेगी दिल
I Want To Talk Trailer: शूजीत सरकार की 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अभिषेक बच्चन ने अपनी दमदार एक्टिंग से एक बार फिर हैरान कर दिया है.
![I Want To Talk Trailer Out: 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर रिलीज, अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग छू लेगी दिल I Want To Talk Trailer Abhishek Bachchan Shoojit Sircar Film 22nd November release I Want To Talk Trailer Out: 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर रिलीज, अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग छू लेगी दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/05/edbb1d994f7bce6a2e2218f6f7558e591730797733425209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
I Want To Talk Trailer Out:अभिषेक बच्चन की ‘आई वांट टू टॉक’ मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस मूवी के पोस्टर रिलीज के बाद से ही फैंस में ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. वहीं मेकर्स ने मंगलवार, 5 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर देखने के बाद लग रहा है कि ये फिल्म दर्शकों के दिलों को छू जाएगी.
'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर रिलीज
कुछ फिल्में होती हैं जो अपने साथ स्केल, टेक्नोलॉजी और धमाकेदार एक्शन लाती हैं और फिर कुछ फिल्में होती हैं जो दिल को छू जाती है जैसे एक ताजी हवा का झोंका या एक गर्म सी झप्पी. शूजीत सरकार का अपना एक अंदाज़ है, जिसमें हर सीन सीधे दिल से बात करता है, इसके साथ अगर ऐड की जाए अभिषेक बच्चन की जबरदस्त एक्टिंग जिसमें वह खुद को पीछे छोड़ देते हैं और अपने किरदार के साथ स्क्रीन पर छा जाते हैं. ऐसे में फिल्म के मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी एहसास देने वाला ट्रेलर, फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदों को जगाने वाला है.
ट्रेलर में अभिषेक बच्चन अलग-अलग लुक में नजर आते हैं, जहां वो अर्जुन का असाधारण सफर दिखाते हैं, जो चुनौतियों का सामना करता है और जिंदगी को एक अलग नजरिए से देखता है. फिल्म में एक जिंदगी बदलने वाला सबक देने का वादा है, जिसे हल्के-फुल्के मजेदार पलों के साथ बैलेंस किया गया है, जो शूजीत सरकार का खास अंदाज़ है.
दिल छू लेता है 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर
जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ, ट्रेलर में दिखाई देने वाले पल आपको उत्साहित करेंगे और, और ज्यादा देखने की इच्छा जगाएंगे. 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर एक कभी न भूलने वाले सफर का वादा करता है, जिसमें जिंदगी और उसे हम कैसे जीना चाहते हैं, इसके चॉइसेस दिखाई गई हैं. ये फिल्म 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)