एक्सप्लोरर
Advertisement
विराट कोहली बोले- अनुष्का के साथ शादी मेरे लिए ज्यादा जरूरी थी...
कोहली आज अनुष्का और पूरी भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए हैं जहां तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला पांच जनवरी से शुरू होगी.
मुंबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी रचाने के बाद पहली बार इस पर पब्लिकली कुछ कहा है. विराट ने कहा है कि किसी और काम की तुलना में शादी उनके और अनुष्का शर्मा के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण था.
कोहली आज अनुष्का और पूरी भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए हैं जहां तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला पांच जनवरी से शुरू होगी.
कोहली से कल जब पूछा गया कि शादी के समारोहों के बाद क्रिकेट में वापसी करना कितना मुश्किल होगा, तो उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी तरह से मुश्किल नहीं. मैं कुछ अन्य काम (शादी) के कारण बाहर था जो कि अधिक महत्वपूर्ण था. वह ऐसा समय था जो हम दोनों के लिये हमेशा खास रहेगा. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘फिर से क्रिकेट में लौटना किसी भी तरह से मुश्किल नहीं होगा क्योंकि यह मेरे खून में है जैसे कि टीम के किसी अन्य सदस्य या फिर टीम प्रबंधन के लिये है. इसलिए पेशेवर मोर्चे पर वापसी करना किसी भी तरह से कठिन नहीं है. ’’
बता दें कि कोहली और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में कुछ खास लोगों की मौजूदगी में शादी रचा ली. इसके बाद दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया गया जिसमें बालीवुड और राजनीतिक जगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की.
इससे ठीक पहले कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 610 रन बनाये. उन्होंने कहा कि ब्रेक के दौरान भी वह दक्षिण अफ्रीका के कड़े दौरे के लिये तैयारियां करते रहे.
कोहली ने कहा, ‘‘मैंने पिछले तीन सप्ताह में कुछ नहीं किया. आप कहीं न कहीं यह सोच रहे होते हो कि आगे कुछ महत्वपूर्ण होगा और इस तरह से आप उसकी तैयारियां करते रहते हो. इसलिए मानिसक तौर पर मैं अच्छी तरह से तैयार हूं. ’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion