नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन का कहना है कि बड़े पर्दे पर लगातार नजर आने से कहीं ज्यादा प्रासंगिक होना ज़रूरी है. ‘युवा’,‘गुरु’, ‘बंटी और बबली’ और ‘ब्लफमास्टर’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले अभिनेता ने बड़े पर्दे से थोड़े समय के लिए दूरी बनाने का फैसला लिया था.
अभिषेक ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि मैं अपने काम को लेकर लापरवाह होता जा रहा हूं और इसलिए मैंने बड़े पर्दे से दूरी बनाने का फैसला लिया. इसलिए ही मुझे थोड़ा समय चाहिए था ताकि में दोबारा अपना ध्यान केंद्रित कर पाऊं और मैं खुश हूं कि मैंने ऐसा किया.’’
अभिषेक बच्चन का मानना है कि फिल्मों से दूर रहकर उन्हें मदद मिली और वह एक ऐसे शख्स हैं, जो चीजों का बहुत आकलन करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने बीते कल का आकलन करता रहता हूं और अपनी सफलता और विफलता दोनों को ध्यान में रखकर भविष्य का निर्माण करता हूं.’’ अभिषेक की आने वाली फिल्म ‘मनमर्जियां’ हैं, जो 14 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं. फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
देखें अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर...