एक्सप्लोरर
Advertisement
स्मिता पाटिल के 30वें स्मृति दिवस पर बेटे प्रतीक ने शेयर की उनकी तस्वीर
मुंबई: एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के 30वें स्मृति दिवस पर उनके बेटे अभिनेता प्रतीक बब्बर ने उन्हें गौरवान्वित करने की कसम खाई है. स्मिता ने दिग्गज अभिनेता और राजनेता राज बब्बर से शादी की थी. बेटे प्रतीक के जन्म के बाद प्रसव से जुड़ी परेशानियों से अभिनेत्री की 31 साल की उम्र में मौत हो गई थी.
अपनी मां को याद करते हुए प्रतीक ने फेसबुक पर उनकी तस्वीर शेयर की और लिखा, "मेरी मां 30 साल पहले आज ही के दिन 13 दिसंबर को चल बसी थीं. उनकी भावना अब भी जीवित है और उसी की बदौलत आज मैं गर्व और सम्मान के साथ जी रहा हूं."
प्रतीक का कहना है कि उनकी मां भगवान की बेटी हैं. उन्होंने कहा, "भगवान लालची हो गए और उन्होंने मेरी मां को अपने पास बुला लिया. हां, वह उनके पास हैं. उन्होंने हमेशा अपने जीवन को गर्व और सम्मान के साथ जिया."
प्रतीक ने लिखा, "स्मिता पाटिल 1955-1986. उनसे बहुत प्यार है और उतनी ही नफरत है कि वह यहां नहीं हैं." उन्होंने कहा, "एक महान महिला का बेटा! एक दिग्गज! जब तक वह गौरवान्वित नहीं होतीं, तब तक मैं आराम नहीं करूंगा."
स्मिता पाटिल 'मंथन', 'भूमिका', 'आक्रोश', 'चक्र' और 'मिर्च मसाला' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. उन्हें 1985 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उनके निधन के बाद उनकी 10 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुई थीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion