IB71 Box Office Collection Day 1: विद्युत जामवाल की फिल्म बिना किसी एक्शन के अधूरी है. ‘कमांडो’, ‘खुदा हाफिज’ और ‘सनक’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके विद्युत (Vidyut Jammwal) एक और एक्शन-थ्रिलर मूवी लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए आए, लेकिन पहले ही दिन फिल्म धराशायी हो गई. विद्युत की मूवी ‘आईबी 71’ (IB 71) 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मेकर्स और डायरेक्टर्स की उम्मीदों को फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन मुंह चिढ़ाता हुआ दिखाई दिया. जानते हैं पहले दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है.


आईबी 71 का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


संकल्प रेड्डी (Sankalp Reddy) के निर्देशन में बनी ‘आईबी 71’ ने पहला दिन बहुत निराशा से भरा कलेक्शन किया. मूवी क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, विद्युत जामवाल की इस मूवी ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.67 करोड़ रुपये की कमाई की है. खैर, मूवी का पहला दिन चाहे जितना खराब हो, लेकिन हमेशा ओपनिंग डे के कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद वीकेंड्स में लगाई जाती है. माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है.






द केरला स्टोरी के चक्कर में डूबी आईबी 71


‘आईबी 71’ फिल्म के डूबने की वजह ‘द केरला स्टोरी’ को भी बताया जा रहा है. बेशक, ‘द केरला स्टोरी’ का विवाद भारत में गरमाया है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. ऐसे में ‘द केरला स्टोरी’ की सक्सेस के आगे ‘आईबी 71’ फीका पड़ गया है. जल्द ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल होने वाली है.


आईबी 71 की कहानी और स्टार कास्ट


1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में एक सीक्रेट मिशन हुआ था, जिसकी बतौलत भारत ने जीत हासिल की थी. ‘आईबी 71’ इसी सीक्रेट मिशन पर बेस्ड फिल्म है. विद्युत जामवाल, अनुपम खेर (Anupam Kher), विशाल जेठवा, दलीप ताहिल फिल्म में लीड रोल मे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.


यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra से सगाई के बाद Raghav Chadha और Priyanka Chopra का क्या होगा रिश्ता, जानें यहां