नई दिल्ली: यूरोपीय संघ फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भारतीय सिनेमा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि फिल्में रंग और संस्कृति की बाधाओं को तोड़ सकती हैं. पीआईबी के एक बयान के अनुसार, राठौर ने सोमवार को समारोह का उद्घाटन किया, जहां 23 यूरोपीय देशों से 24 नवीनतम यूरोपीय फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं. इस महोत्सव का उद्घाटन स्लोवाकियाई फिल्म 'लिटिल हार्बर के प्रदर्शन के साथ हुआ.


तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं फेमिना मिस इंडिया 2018, मानुषी छिल्लर ने पहनाया ताज


इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि भले ही फिल्म की भाषा समझ में न आए, फिल्म की भावना को समझा जा सकता है. आपको बता दें कि इस महोत्सव का आयोजन डायरेक्टोरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स ने यूरीपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल की साझेदारी के साथ किया है. यहां आस्ट्रिया, बेल्जियमस बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस सहित अन्य यूरोपीय देशों की फिल्म दिखाई जा रही हैं.


दोस्तों के साथ कॉफी पीने पहुंचीं मीरा, शॉर्ट डेनिम ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, देखें तस्वीरें


ये फिल्म फेस्टिवल 31 अगस्त तक नई दिल्ली से होते हुए चेन्नई, पुणे, कोलकाता, जयपुर में आयोजित होगा. इसके साथ ही आपको बताते चले कि हाल ही में राज्यवर्धन सिंह राठौर अपने फिटनेस चैलेंज को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे थे. उनके इस चैलेंज को विराट कोहली, ऋतिक रोशन से लेकर देश भर के लोगो ने एक्सेप्ट किया था. इसके लिए सभी ने वर्कआउट करते हुए अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे.