India Vs Pak: आज यानी 14 अक्टूबर को आईसीसी (ICC) वर्ल्ड का मैच हो रहा है. इस मैच में इंडिया बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. हर देशवासी अपने फेवरेट प्लेयर के लिए जोरो शोरो से चियर कर रहा है. इस बीच बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान ने अपने फेवरेट प्लेयर का खुलासा कर दिया है.
इस इंडियन क्रिकेटर को पसंद करते हैं सलमान खान
दरअसल, सलमान खान स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वे इंडियन क्रिकेटर प्लेयर हरभजन सिंह से और मोहम्मद कैफ के साथ नजर आए. जहां हरभजन और कैफ ने मिलकर सलमान के साथ काफी मस्ती की. इस दौरान एक्टर ने अपने फेवरेट प्लेयर के नाम का खुलासा भी किया. भाईजान ने बताया कि उन्हें केएल राहुल बहुत पसंद हैं. क्रिकेटर की तारीफ करते हुए सलमान बोले- "केएल राहुल मेरा फेवरेट है. वे हर मुश्किल सिच्युशन में प्रेशर को बहुत ही अच्छी तरह से संभालता है".
हरभजन और मोहम्मद कैप ने खेली सलमान खान संग गेम
इस बीच सलमान खान से पूछा गया कि आप किस इंडियन क्रिकेटर को अपना कौन सा किरदार डेडिकेट करना चाहेंगे. उन्होंने विराट कोहली के लिए दबंग के अपने चुलबुल पांडे के किरदार को चुना. वहीं, रोहित शर्मा के लिए सलमान बोले कि उनके लिए बजरंगी भाईजान के पवन चतुर्वेदी का किरदार बेस्ट रहेगा. बता दें कि, इस वक्त सभी की निगाहें इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर टिकी हुई हैं.
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 इस दिन होगी रिलीज
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें, वे अपनी अवेटिड फिल्म टाइगर 3 लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म अगले महीने दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया. वहीं, अब फैंस भाईजान की फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.