नई दिल्ली: दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शुरू होने जा रहे इंडिया कूटुर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2018 शो के पहले दिन यानि 25 जुलाई को फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी और अंजू मोदी अपने कपड़ों के कलेक्शन का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्रियां कंगना रनौत और अदिति राव हैदरी डिजाइनर अंजू मोदी और तहिलियानी के लिए रैंपवॉक भी करेंगी.


तरुण तहिलियानी ने कहा, "और आखिरकार महीनों की मेहनत के बाद हम इस ब्राइडल और कूटुर कलेक्शन को ला रहे हैं. हजारों महिलाओं द्वारा शिकायत किए जाने के बाद इस बार कपड़े कम भारी-भरकम रखे गए हैं और हल्केपन पर जोर दिया गया है. इसलिए ग्लैमर और पहनने में सहज कपड़ों पर खास ध्यान दिया गया है."


'डी-डे' की 5वीं सालगिरह पर निखिल आडवाणी ने किया अगली फिल्म का ऐलान


वहीं अंजू मोदी ने कहा कि इस सीजन में विक्टोरियन युग की शैली छाई हैं और इसलिए पश्चिमी शैली के कपड़ों में फ्लोई फैब्रिक के इस्तेमाल पर ध्यान दिया गया है. कंगना रनौत उनके कपड़ों के कलेक्शन को बखूबी पेश कर सकती हैं.


तिग्मांशु अच्छे निर्देशक ही नहीं बल्कि एक अच्छे अभिनेता भी हैं: चित्रांगदा सिंह


'फैशन डिजाइन ऑफ काउंसिल' के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि दोनों डिजाइनर फैशन की दुनिया में जाने-माने नाम हैं. हमें पूरा भरोसा है कि वे इस सीजन में खूबसूरत डिजाइन पेश करेंगे. इस फैशन शो को हिंदुस्तान टाइम्स और सुनील सेठी संयुक्त रूप से पेश कर रहे हैं जबकि स्वरोव्स्की तहिलियानी के शो के स्पोंसर हैं.