Ideas of India Summit 2023: शुक्रवार को एबीपी नेटवर्क का खास कार्यक्रम आइडिया ऑफ इंडिया 2023 का आयोजन किया गया. इस स्पेशल प्रोग्राम में हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख बतौर गेस्ट मौजूद रहीं. उनके साथ दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान भी मौजूद रहीं. इस कार्यक्रम के दौरान आशा पारेख ने अपने जीवन के कई अहम पहूलओं पर खुलकर बात की. बातचीत के दौरान आशा पारेख ने बताया कि क्यों उन्हें गुस्से वाली एक्ट्रेस कहा जाता था. इसके साथ ही उन्होंने हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'आए दिन बहार के' की शूटिंग का एक मजेदार किस्सा भी सुनाया.
धर्मेंद्र को लेकर आशा पारेख ने सुनाया मजेदार किस्सा
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख ने आइडियाज ऑफ इंडिया 2023 के दौरान हिंदी सिनेमा के ही-मैन यानी धर्मेंद्र को लेकर एक खास किस्सा सुनाया है. आशा ने बताया कि 'फिल्म 'आए दिन बहार के' की शूटिंग के लिए हम लोग दार्जिलिंग में शूटिंग कर रहे थे. सेट पर ऐसा होता था कि एक सीन शूट होने के बाद धर्मेंद्र और मैं अलग-अलग जगह जाकर खडे़ हो जाते थे.'
'जिसको लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर जे ओम प्रकाश जी ने कहा कि अगर आप दोनों इतना अलग-अलग हो जाते हैं. तो ये रोमांटिक सीन्स कैसे करेंगे. जिस पर मैंने उनसे कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं रोमांटिक सीन करना है तो करना है. बाकी अगर इस मामले को लेकर आप धर्मेंद्र जी से पूछे तो शायद आपको कुछ डिटेल्स मिलेगी.'
क्या आशा पारेख से डरते थे एक्टर
आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 के स्पेशल प्रोग्राम में आशा पारेख से पूछा गया कि 'आपके गुस्से को लेकर काफी चर्चा होती रही है कि आप से ज्यादातर एक्टर डरते थे.' इस पर आशा पारेख ने कहा कि- 'मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों कहा जाता था. शायद मेरी शक्ल ऐसी थी जो लोग मुझसे डरते थे. मैं अपनी फिल्म की शूटिंग जितेंद्र के साथ कर रही, एक शूट देने के बाद जितेंद्र जी बाहर आ जाते थे.'
'उसके बाद अगले सीन से मैं शूट के लिए अंदर जाती थी और बाहर आ जाती थी. लेकिन बाद में साथ में शॉट लेने के लिए थोड़ी-थोड़ी बातें होने लगीं.' आशा पारेख के इस बयान से ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि शूटिंग के दौरान सेट पर वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं किया करती थीं.
यह भी पढ़ें- Selfiee Review: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ये फिल्म है 'फैमिली एंटरटेनर', लेकिन है वन टाइम वॉच