Ideas of India 2023: क्या फिर से एक्टिंग की दुनिया में लौटेंगी आशा पारेख? इंडस्ट्री में वापसी को लेकर कही ये बात
Ideas of India 2023: गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा आशा पारेख ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' में अपने दिल की बात कही है.
Ideas of India 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के खास कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' के दौरान गुजरे जामाने की मशहूर अदाकार रहीं आशा पारेख शामिल हुईं. दिग्गज एक्ट्रेस ने इस दौरान पूछे गए तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.
बायकॉट ट्रेंड पर आशा पारेख ने कही ये बात
आइडिया ऑफ इंडिया के दौरान आशा पारेख ने बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा है कि- अगर हर फिल्म को बायकॉट किया जाने लगेगा तो इंडस्ट्री ठप्प हो जाएगी. एक फिल्म के जरिए कई लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी रहती है. भारी तादात में लोग काम करते हैं. ऐसे में अगर फिल्मों को बैन करने की मांग की जाएगी तो फिल्म इंडस्ट्री का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.
पठान विवाद पर बोलीं आशा पारेख
आइडियाज ऑफ इंडिया 2023 के दौरान आशा पारेख ने कहा है कि- फिल्म पठान को लेकर छिड़े विवाद को लेकर सेंसर बोर्ड पर काफी मुद्दा गर्माया. मेरा मानना है कि रिलीज से पहले फिल्म के गाने यूट्यूब पर आ गए. अगर हम सब सेंसर हो जाएंगे तो फिल्मों के लिए सेंसर बोर्ड की क्या जरूरत पहले हमें अपने घर में सेंसर बोर्ड रखना चाहिए. ताकि हमारे बच्चे क्या देख रहे हैं.
आशा का फेवरेट रोल
आशा पारेख ने कहा है कि फिल्म मदर इंडिया में एक्ट्रेस नरगिस जी ने जिस तरीके से काम किया वो मेरा फेवरेट रोल रहा. काश मुझे भी ऐसा रोल मिलता. एक महिला किस तरीके से अपने जीवन में संघर्ष में जूझती है और कैसे उससे पार पाता है. उससे नगरिस जी के रोल ने मुझे काफी इंस्पायर किया. वो रोल में हमेशा करना चाहती थीं.
नहीं करेंगी वापसी-आशा
बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर आशा पारेख जी ने आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 के दौरान कहा है कि- अब मुझे कोई नहीं करना है.बस आराम करना है. काम बहुत कर लिया अब कुछ नहीं.
वैजयन्ती माला पर आशा ने कही ये बात
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 के दौराना आशा पारेख ने बताया कि- आम्रपाली फिल्म की शूटिंग के दौरान वैजयंती माला जी शूटिंग कर रही थी. मैं और शम्मी कपूर जी उस दौरान हीं मौजूद शूटिंग देख रहे थे. लेकिन शीशे में मुझे देखकर वैजयन्ती जी ने बुलाया और कहा कि आशा क्या कर रही हो वहां नीचे आओ, जिससे मुझे थोड़ा डर लगा. हालांकि वैजयन्ती जी देखकर मुझे ऐसा लगता था कि वह किसी क्वीन से कम नहीं लगती थी.
शादी को लेकर आशा ने दी राय
आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 के दौरान आशा पारेख ने बताया है कि- शादी का तो ऐसे हैं कि वो ऊपर से तय होकर आती है. इसके बारे में हम कुछ नहीं कर सकते. मेरा यकीन अरेंज मैरिज में रहा.
#ABPIdeasOfIndia : एक्ट्रेस आशा पारेख गुस्से वाली थीं? दिग्गज अभिनेत्री ने सुनाया अभिनेता धर्मेंद्र के साथ शूटिंग का किस्सा
— ABP News (@ABPNews) February 24, 2023
देखें https://t.co/p8nVQWYM7F पर
#AshaParekh #ZeenatAman @dibang @panavi #NayaIndia pic.twitter.com/KG5RH3dXXm
बिकिनी को किया साफ मना
अपने जमाने की शानदार एक्ट्रेस आशा पारेख ने आइडियाज ऑफ इंडिया 2023 के दौरान कहा कि- फिल्मों मे रोल के लिए उनकी कोई लिस्ट नहीं थी. वह हर रोल के लिए तैयार रहती थीं. हां बिकिनी को लेकर मेरी तरफ से साफतौर पर न थी.
राजेश खन्ना को लेकर आशा ने कही ये बात
आशा ने बताया कि एक्ट्रेस नंदा जी ने ग्लैमरस रोल की वजह से मना कर दिया. मेरी डेट्स की वजह से डायरेक्टर नासिर हुसैन को फिल्म बाहरों के सपनों को लेकर काफी दिक्कत हुईं थी. लेकिन राजेश जी थोड़े इन्ट्रोवर्टेड हुआ करते थे. वो किसी से ज्यादा बातचीत नहीं किया करते थे और अपने आप में रहते थे. शायद वो सीनियरटी के वजह से हो.
देवानंद के साथ काम करने में आया मजा
आईडिया ऑफ इंडिया 2023 के दौरान आशा पारेख ने कहा कि देवानंद के साथ काम करने में काफी मजा आता था. वह अपने आप में काफी मस्त रहते थे. उनके साथ वाकई काम करने में अच्छा लगता था.
सिगिंग को लेकर आशा ने सुनाया मजेदार किस्सा
''कारवां फिल्म की शूटिंग के दौरान कितना प्यारा वादा है इन मतलाबी आंखों का जितेंद्र जी ने शूटिंग के दौरान कहा था कि माइक को थोड़ा दूर रखें क्योंकि मैं बेशुरा गाता हूं. इस पर डायरेक्टर ने मेरी तरफ गाने के लिए कहा जिस पर जीतू जी ने कहा ये भी बेसुरा गाती हैं. ये मजेदार किस्सा मेरी सिगिंग को लेकर था.''
यादों की बारात फिल्म को लेकर आशा ने कही ये बात
आईडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 के दौरान आशा पारेख ने सुपरहिट फिल्म यादों की बारात को लेकर बताया है कि डायरेक्टर नासिर हुसैन उन्हें ये फिल्म ऑफर की थी. लेकिन किसी वजह से मैंने ये फिल्म नहीं की थी. मेरी और फिल्म डायरेक्टर के साथ अन्य फिल्मों के लिए डेट्स पहले ही फिक्स थीं.
आशा पारेख के बारे में
आशा पारेख 60 के दशक की मशहुर अभिनेत्रियों में से एक हैं. 1959 से लेकर 1973 तक वह बॉलीवुड फिल्मों की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल रहीं. बहुत कम उम्र से ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. 17 साल की उम्र में उन्होंने बतौर अभिनेत्री फिल्म शम्मी कपूर के साथ ‘दिल दे के देखो’ से एक्टिंग की शुरुआत की और वह दर्शकों को खूब पसंद आई. फ़िल्म बहुत हिट हो गई साथ ही आशा पारेख का भी सफल फ़िल्मी सफ़र शुरू हो गया. उन्होंने बहुत सारे अवार्ड भी जीते है.
आशा पारेख की फिल्में
आशा पारेख ने कुल 90 फिल्मों में काम किया है उनके फिल्मों के नाम- ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘घराना’, ‘छाया’ जोकि 1961 में आई थी, ‘फिर वही दिल लाया हु’, ‘मेरी सूरत तेरी आंखे’, ‘भरोसा’, ‘बिन बादल बरसात’ जोकि 1963 में आई, ‘बहारों के सपने’, ‘उपकार’ जो कि 1967 में आई थी, ‘प्यार का मौसम’, ‘साजन’, ‘महल’, ‘चिराग’, ‘आया सावन झूम के’ जो 1969 में आई, ‘फिर आई कारवां’, ‘नादान’, ‘जवान मोहब्बत’, ‘ज्वाला’, ‘मेरा गाव मेरा देश’ जो के 1971 में आई थी. इस तरह से आशा पारेख ने फिल्मों की झड़ी लगा दी.