Ideas of India 2023: शादी को लेकर आशा पारेख और जीनत अमान ने कही बड़ी बात, 'एक्ट्रेसेज़ को ज्यादा एडजस्ट करना पड़ता है'
Ideas of India: आइडिया ऑफ इंडिया 2023 के दौरान बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख और जीनत अमान ने शिरकत की. इस दौरान आशा और जीनत ने शादी को लेकर बड़ी बात कही.
Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क के स्पेशल प्रोग्राम आइडिया ऑफ इंडिया 2023 में हिंदी सिनेमा की दो बड़ी एक्ट्रेस ने शिरकत की. इसमें बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस जीनत अमान और आशा पारेख जी का नाम शामिल है. आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 के खास कार्यक्रम के दौरान आशा पारेख और जीनत अमान ने शादी जैसे अहम मुद्दे पर खुलकर बात की और कहा कि एक्ट्रेस के लिए शादी के बात चीजें आसान नहीं रहती है. इसलिए शायद उन्होंने शादी नहीं की.
शादी पर जीनत ने रखी ये राय
आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 के दौरान हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख और जीनत अमान ने बतौर गेस्ट शिरकत की. इस दौरान आशा और जीनत जी से शादी को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर सबसे पहले जीनत अमान की ओर से रिएक्शन सामने आया. शादी न करने जैसे सवाल पर जीनत ने कहा कि- खराब शादी से बेहतर है कि कभी शादी ही न की जाए. एक एक्ट्रेस को अपनी शादी को सफल बनाने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. उनको ऐसी चीजों को सामना करना पड़ता है. जो सामान्य लोग अपनी लाइफ में शायद ही कभी सहते होंगे. मालूम हो कि जीनत अमान की दो शादियां हुईं, जिसमें उन्होंने मजहर खान और एक्टर संजय खान से शादी रचाई थी. हालांकि जीनत की ये दोनों शादियां सफल साबित नहीं हुईं.
#ABPIdeasOfIndia : आइडियाज ऑफ इंडिया के मंच पर एक साथ आशा पारेख और जीनत अमान#AshaParekh #ZeenatAman @panavi #NayaIndia
— ABP News (@ABPNews) February 24, 2023
यहां पढ़ें LIVE अपडेट्स : https://t.co/YsMKS9KiSU pic.twitter.com/QO484rP3YO
आशा पारेख ने शादी पर कही ये बात
शादी जैसे बडे़ विषय को लेकर आइडिया ऑफ इंडिया 2023 के दौरान आशा पारेख ने कहा है कि- शादी तो किस्मत से होती हैं. जिसमें जोड़िया ऊपर से बनकर आती हैं. मैं खुश हूं जो मैंने अपनी लाइफ में शादी नहीं की. इस तरह से आशा पारेख और जीनत अमान ने एवीबी नेटवर्क के खास कार्यक्रम आइडिया ऑफ इंडिया 2023 में शादी को लेकर अपनी-अपनी राय रखी है.
यह भी पढ़ें- Selfiee Review: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ये फिल्म है 'फैमिली एंटरटेनर', लेकिन है वन टाइम वॉच