Ideas of India 2023: साउथ सिनेमा धड़ल्ले से बना रहा आयुष्मान खुराना की फिल्मों की रीमेक, एक्टर ने गिनवाए मूवीज के नाम
Ideas of India 2023: आयुष्मान खुराना ने बताया कि साउथ इंडस्ट्री उनकी फिल्मों की लगातार रीमेक बना रही है. यहां तक कि 'एन एक्शन हीरो' के लिए भी मेकर्स को अप्रोच किया गया है.
Ideas of India 2023: एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में आज बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना शामिल हुए. उन्होंने अपनी जर्नी को लेकर खुलकर बात की. इसके साथ ही आयुष्मान खुराना ने बताया कि साउथ इंडस्ट्री में उनकी फिल्मों के धड़ल्ले से रीमेक बन रही हैं. हालांकि, एक्टर का कहना है कि उन्हें ऑरिजनल स्टोरी पसंद हैं. आयुष्मान ने ये भी बताया कि एन एक्शन हीरो की रीमेक के लिए भी मेकर्स को अप्रोच किया गया है.
आयुष्मान ने गिनवाएं फिल्मों के नाम
आयुष्मान खुराना समिट में बताया कि 'विक्की डोनर', 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15' की रीमेक बनी हैं और अब तो 'एन एक्शन हीरो' के लिए राइट्स मांगे जा रहे हैं लेकिन मुझे ऑरिजनैलिटी मुझे पसंद आती है.
आयुष्मान को पसंद है मलयालम सिनेमा
आयुष्मान ने आगे कहा कि, साउथ सिनेमा को हमें जनरलाइज नहीं करना चाहिए. मैं मलयालम सिनेमा को काफी फॉलो करता हूं. फहाद फासिल मेरे बहुत चहेते हैं. वो मुझे बहुत अच्छे लगते हैं. उनकी सिनेमा मुझे बहुत इंस्पायर करती है. तेलुगू, तमिल, कन्नड, मलयालम. इनके अलग-अलग ग्रामर है हर एक इंडस्ट्री के. मलायलम सिनेमा मुझे बहुत इंस्पायर करती है'.
क्या बॉलीवुड में है बदलाव की जरूरत?
आयुष्मान से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में कुछ चेंज करने की जरूरत है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ' मुझे लगता है कि हमारी ऑडियंस थोड़ी बट गई है. वो कुछ फिल्में ओटीटी पर देखना चाहती है, तो कुछ फिल्मों को बड़े पर्दे पर. साल में सिर्फ चार फिल्म सुपरहिट होंगी और ये ऐसा ही हॉलीवुड में भी हो रहा है. इसे बॉलीवुड का पतन नहीं कहेंगे, क्योंकि बॉलीवुड का कॉन्टेंट ही ओटीटी पर शाइन कर रहा है. हमें सही प्लेटफॉर्म, सही ऑडियंस के लिए सही चीज बनानी है. शायद उसमें हम स्ट्रगल कर रहे हैं'.