Ideas of India 2023: 'मैं मरना नहीं चाहता था...' खूब शराब पीते थे जावेद अख्तर, बताया कैसे छूटी ये लत
Ideas of India 2023: एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया 2023 समिट में जावेद अख्तर ने बताया कि वह शराब पीते थे, लेकिन फिर एक दिन उन्होंने शराब छोड़ने का फैसला किया.
Ideas of India 2023: एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर बतौर गेस्ट शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शराब की लत को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह बहुत शराब पीते थे. एक दिन जावेद को अहसास हुआ कि जिस तरह से वह शराब पी रहे हैं, तो इससे वह 50 की उम्र को भी पार नहीं कर पाएंगे.
50 की उम्र से पहले मर जाना चाहिए
समिट के दौरान जावेद अख्तर ने बताया, 'कंपनी है तो ठीक है नहीं तो मैं अकेले बैठकर पी लेता था. मुझे हैंगओवर भी नहीं होता था. एक दिन मुझे लगा कि अगर मैं ऐसे ही पीता रहा तो मैं 52-53 की उम्र को भी पार कर पाऊंगा. 8 से 10 साल और जी लूंगा लेकिन मुझे 50 की उम्र से पहले मर जाना चाहिए.'
#ABPIdeasOfIndia : @chetan_bhagat ने पूछा- आपने अपनी किताब में बताया कि आप एक बोतल शराब पीते थे?@Javedakhtarjadu ने बताया कैसे छोड़ी शराब
— ABP News (@ABPNews) February 24, 2023
देखें https://t.co/p8nVQWYM7F पर
@panavi #NayaIndia pic.twitter.com/rtBYie9UHV
इस वजह से शराब पीते थे जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने आगे बताया कि 'मैं इसलिए शराब नहीं पीता था कि मैं बचपन ट्रॉमैटिक था और मैं अपनी लाइफ में बिल्कुल भी खुश नहीं हूं, मुझे कोई समझता नहीं है ये सिर्फ प्लेजर का मामला था. मै मरना नहीं चाहता था इसलिए मैंने शराब पीना छोड़ दिया. इसके बाद मैंने खुद को तैयार करना शुरू कर दिया कि अब छोड़ना है तो जितनी पीनी है पी लो'.
जावेद अख्तर ने ऐसे छोड़ी शराब
गीतकार जावेद ने बताया कि 'अगर मैं ये बात पत्नी शबाना से या फिर अपने किसी दोस्त से बोलता तो वो कहते कि, हां अभी छोड़ दो बहुत अच्छा ख्याल है. तो मैं वो सब नहीं चाहता था. एक बार मैंने 31 जुलाई, 1991 को शराब की एक पूरी बोतल खत्म कर दी. उस दिन से लेकर आजतक मैंने शराब को हाथ नहीं लगाया. जब शैंपेन भी टोस्ट करते हैं लोग तो मैं ऐसे करके रख देता हूं. मैंने अपनी जुबान शैंपेन को भी नहीं लगाई. अब अच्छी लाइफ जी रहा हूं. नहीं तो पहले दो-तीन बजे रात तक बोतल खत्म करने के लिए जागना पड़ता था.'