Ideas of India 2023: एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर बतौर गेस्ट शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शराब की लत को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह बहुत शराब पीते थे. एक दिन जावेद को अहसास हुआ कि जिस तरह से वह शराब पी रहे हैं, तो इससे वह 50 की उम्र को भी पार नहीं कर पाएंगे.


50 की उम्र से पहले मर जाना चाहिए
समिट के दौरान जावेद अख्तर ने बताया, 'कंपनी है तो ठीक है नहीं तो मैं अकेले बैठकर पी लेता था. मुझे हैंगओवर भी नहीं होता था. एक दिन मुझे लगा कि अगर मैं ऐसे ही पीता रहा तो मैं 52-53 की उम्र को भी पार कर पाऊंगा. 8 से 10 साल और जी लूंगा लेकिन मुझे 50 की उम्र से पहले मर जाना चाहिए.'






इस वजह से शराब पीते थे जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने आगे बताया कि 'मैं इसलिए शराब नहीं पीता था कि मैं बचपन ट्रॉमैटिक था और मैं अपनी लाइफ में बिल्कुल भी खुश नहीं हूं, मुझे कोई समझता नहीं है ये सिर्फ प्लेजर का मामला था. मै मरना नहीं चाहता था इसलिए मैंने शराब पीना छोड़ दिया. इसके बाद मैंने खुद को तैयार करना शुरू कर दिया कि अब छोड़ना है तो जितनी पीनी है पी लो'. 


जावेद अख्तर ने ऐसे छोड़ी शराब
गीतकार जावेद ने बताया कि 'अगर मैं ये बात पत्नी शबाना से या फिर अपने किसी दोस्त से बोलता तो वो कहते कि, हां अभी छोड़ दो बहुत अच्छा ख्याल है. तो मैं वो सब नहीं चाहता था. एक बार मैंने 31 जुलाई, 1991 को शराब की एक पूरी बोतल खत्म कर दी. उस दिन से लेकर आजतक मैंने शराब को हाथ नहीं लगाया. जब शैंपेन भी टोस्ट करते हैं लोग तो मैं ऐसे करके रख देता हूं. मैंने अपनी जुबान शैंपेन को भी नहीं लगाई. अब अच्छी लाइफ जी रहा हूं. नहीं तो पहले दो-तीन बजे  रात तक बोतल खत्म करने के लिए जागना पड़ता था.' 


यह भी पढ़ें-Ideas of India 2023: 'ज्ञान देना बेवकूफी का काम', 'अलगीढ़' के लिए Manoj Bajpayee को कोसने वालों को एक्टर का जवाब