Ideas of India 2.0: मसाला फिल्मों में एक्टिंग करना नहीं है आसान, कृति सेनन को बेलने पड़े थे पापड़
Ideas of India 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन एबीपी नेटवर्क के खास प्रोग्राम Ideas of India 2023 में शामिल हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने कई सवालों के जवाब दिए.
![Ideas of India 2.0: मसाला फिल्मों में एक्टिंग करना नहीं है आसान, कृति सेनन को बेलने पड़े थे पापड़ Ideas of India 2023 by ABP Network Kriti Sanon on masala bollywood film Ideas of India 2.0: मसाला फिल्मों में एक्टिंग करना नहीं है आसान, कृति सेनन को बेलने पड़े थे पापड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/7be7cff5b0c87d33c72717d1962d42bf1677323320227632_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ideas of India 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन एबीपी नेटवर्क के खास प्रोग्राम Ideas of India 2023 में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की मसाला फिल्मों और एक्टिंग साथ आने वाली चुनौतियों पर बातचीत की. एक्ट्रेस ने एबीपी नेटवर्क के मंच पर अपनी बातों को बेबाकी से अपनी बातों को रखा.
9 साल के फिल्मी सफर को कैसे किया तय
9 साल के सफर पर कृति सेनन का कैसा रहा सफर? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, "9 साल का सफर मेरे लिए मैजिकल रहा है. बचपन में मैंने माधुरी दीक्षित के एक्सप्रेशन कॉपी करती थी. मैंने कभी सोचा नहीं कि मैं इस मुकाम को हासिल कर पाऊंगी. मैं वो काम कर रही हूं जो मुझे पसंद है. मैं इसे एक काम की तरह इसे नहीं करती. ये मेरे लिए एक सपने की तरह है. कई बार सपने बड़े देखने चाहिए. क्योंकि जब आप सपने नहीं देखेंगे तो आप उन्हें पूरा नहीं कर पाते. मैं जो कर रही हूं उसे लेकर और भी चीजें करना चाहती हूं. "
मिमी का रोल नहीं था आसान
एक्ट्रेस ने मिमी के रोल के लिए काफी काम किया था. एक्ट्रेस ने कहा, "मैं फिल्म के लिए 15 किलो बढ़ाया था. इस दौरान मुझे काफी परेशानी होने लगी. मेरे पैर में परेशानी होने लगी थी. जैसे ही फिल्म खत्म हुई, लॉकडाउन लग गया. फिर मैंने ऑनलाइन ट्रेनर से मिली जिन्होंने फोर्स किया और मैं वर्कआउट कर खुद को फिट रखा."
मिमी मेरे लिए एक प्लेटफॉर्म था: कृति सैनन
कृति सेनन ने कहा एक एक्टर के तौर पर काम हमेशा चैलेंजिंग होता है. मिमी जैसे रोल को करना हमेशा से खुशी देता है. ये एक ऐसा किरदार था, जिसमें रेंज थी. यह फिल्म एक सपनो भरे लड़की की कहानी थी. यह रोल उस लड़की की कहानी जिसे प्लेटफॉर्म मिलता है तो वह जंग जीत लेती है. मिमी भी मेरे लिए एक प्लेटफॉर्म था.
नेपोटिज्म पर क्या बोलीं एक्ट्रेस
कृति सेनन ने कहा, "ये हर फिल्ड में होता है. लेकिन यह बहस गलत नहीं है. यह सिर्फ एक मौके बारे में है, जो फिल्मी बैकग्राउंड और बाहर वालों को एक साथ मिलना चाहिए. यह ऑडियंस डिसाइड करती है कि उन्हें किसकी फिल्म देखनी चाहिए. मुझे पहले भी लगता था कि मौका और काम लक और मेहनत का सवाल है. लोगों को आपका नाम नहीं पता होता है लेकिन काम को लेकर आपको पहचाना जाता है. थोड़ी और मेहनत करनी होती है अपना नाम लोगों तक पहुंचाने में. लेकिन मेरे लिए जर्नी सिर्फ मेरी नहीं थी, मेरा साथ कई लोगों ने दिया.
नेपोटिस्म पर कृति सेनन ने कहा कि आपको अपना नाम बनाने में बहुत समय लगता है. मेरे शुरूआती दिनों में मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया क्योंकि स्टार किड को चुन लिया गया था. मुझे लगता है एक तरफ काफी मौके हैं. इसपर आज भी मेरा व्यू नहीं बदला है. जब मेरी पहली फिल्म आई थी तो लोग एयरपोर्ट पर बोलते थे कि वो देखो टाइगर श्राफ की फिल्म की हेरोइन, किसी को मेरा नाम नहीं पता था. जबकि आज हम तैमूर का इतनी कम उम्र में भी नाम जानते हैं.
पहला ब्रेक कैसे मिला
अपनी पहली फिल्म के बारे में बोलते हुए कृति सेनन ने कहा, "अगर आप फिल्म बैकग्राउंड से नहीं होते हैं तो पहला ब्रेक मिलना काफी मुश्किल होता था. मेरे लिए मैं इसे खुशकिस्मत मानती हूं. लेकिन यह टैलेंट, हार्डवर्क और लक का खेल है. मेरी पहली फिल्म जब मुझे मिली तो मैं लॉस्ट थी. मैं किसी अलग स्टूडियो के लिए फिल्म साइन की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैंने इतना स्ट्रगल नहीं किया, जितना लोगों को करना पड़ा. हालांकि, ऐसे कई मौके हुए जहां मैं पहुंचते-पहुंचते रह गई. फिर मुझे एक साउथ फिल्म का ऑफर हुआ. महेश बाबू के साथ फिल्म की.
फिर मैंने मां को प्रॉमिस किया कि मैं जी-मैट का एग्जाम दूंगी. फिर हीरोपंती के डायरेक्टर ने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया. उस दौरान टाइगर भी थे फिर हमने एक सीन किया, फिर उन्होंने ऑफर किया और मैंने हां कर दिया."
कृति सेनन के बारे में
कृति सेनन ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने विभिन्न फैशन वीक जैसे 2010 में विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक, 2012 में चेन्नई इंटरनेशनल फैशन वीक, 2012 में इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक आदि में रैंप वॉक किया है.
उन्हें साल 2014 में तेलुगु फिल्म “1: Nenokkadine” में समीरा के रूप में महेश बाबू के साथ एक अभिनेत्री के रूप में उनका पहला रोल मिला था. कृति सेनन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंती से की थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा. उन्होंने उस फिल्म के लिए कई पुरस्कार जीते जैसे मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर – फीमेल के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड, बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड, स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर के लिए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड – फीमेल, और मोस्ट प्रॉमिसिंग डेब्यू के लिए अरब इंडो बॉलीवुड अवार्ड हासिल किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)