Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम आइडिया ऑफ इंडिया 2023 के दूसरे दिन हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने शिरकत की. इस खास प्रोग्राम के दौरान कृति ने तमाम सवालों का बखूबी जवाब दिया है और कई मसलों पर खुलकर बात की है. इस बीच कृति ने अपने 9 साल के फिल्मी करियर को लेकर खुलकर बात की है.
फिल्मी करियर पर बोलीं कृति सेनन
आइडिया ऑफ इंडिया 2023 के दौरान कृति सेनन से उनके 9 साल के फिल्मी करियर के बारे में सवाल पूछा गया. इस पर कृति सेनन ने बताया कि- हीरोपंती से लेकर शहजादा तक 9 साल हो गए मुझे इस बात पर यकीन हो नहीं हो रहा है. 5 साल की उम्र से ही मैंने इंडस्ट्री की ओर अपनी रुचि शुरू कर दी थी. हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस कर के मैंने बचपन में खूब मजे किए हैं.
लेकिन इसके बाद टीचर और इंजीनियरिंग भी बीच में आई, लेकिन मैंने ठान लिया था कि एक्ट्रेस बनना है, अगर आपके सपने बड़े होते हैं तो यकीनन आपको सफलता मिलती है. इसलिए मैंने अपनी लगन के साथ सिनेमा में कदम रखा और जनता के प्यार के बदौलत ही आज मैं यहां पहुंची हूं. इस तरह से कृति सेनन ने अपने फिल्मी सफर को लेकर खास बात की है.
माधुरी दीक्षित कृति की फेवरेट
अपनी बाते आगे बढ़ाते हुए कृति सेनन ने बताया है कि- माधुरी दीक्षित से मैंने बहुत कुछ सीखा. उनकी फिल्मों के देखकर बड़ा होना मेरे लिए काफी लकी साबित हुआ. हम आपके हैं कौन में निशा का उनका किरदार मेरे फेवरेट रहा. इस तरह से कृति सेनन ने ये बताया है कि बतौर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने उनके फिल्मी करियर में अहम भूमिका अदा की है.