Ideas of India 2023: 'तैमूर को भी अब हर कोई जानता है,' कृति सेनन ने नेपोटिज्म पर दिया हैरान करने वाला बयान
Ideas of India: आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन मौजूद रही हैं. इस कार्यक्रम के जरिए कृति सेनन ने नेपोटिज्म जैसे बड़े मुद्दे पर अपनी राय रखी है.

Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया 2023 के खास प्रोग्राम में बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन मौजूद रहीं. इस दौरान कृति सेनन ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म जैसे गंभीर मु्द्दे पर खुलकर बात की और अपनी राय रखी है.
नेपोटिज्म पर क्या बोलीं एक्ट्रेस
आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 के दौरान बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन से नेपोटिज्म को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर शहजादा एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है. कृति सेनन ने बताया है कि- ये हर फिल्ड में होता है. लेकिन यह बहस गलत नहीं है. यह सिर्फ एक मौके बारे में जो फिल्मी बैकग्राउंड और बाहर वालों को मिलना चाहिए. यह ऑडियंस डिसाइड करती है कि उन्हें किसकी फिल्म देखनी चाहिए. मुझे पहले भी लगता था कि मौका और काम लक और मेहनत का सवाल है. लोगों को आपका नाम नहीं पता होता है लेकिन काम को लेकर आपको पहचाना जाता है. थोड़ी और मेहनत करनी होती है अपना नाम लोगों तक पहुंचाने में. लेकिन मेरे लिए जर्नी सिर्फ मेरी नहीं थी, मेरा साथ कई लोगों ने दिया.
#ABPIdeasOfIndia : नेपोटिज्म पर क्या बोला @kritisanon ने... सुनिए उनका जवाब
— ABP News (@ABPNews) February 25, 2023
देखें https://t.co/p8nVQWYM7F पर
@panavi #NayaIndia pic.twitter.com/eHtjoKR0ra
तैमूर को भी पहचानते हैं लोग- कृति सेनन
इस खास कार्यक्रम के दौरान अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कृति सेनन नेपोटिज्म पर कहा है कि- आज के समय में लोग तैमूर को भी जानते हैं और जब तक वह बड़ा होगा तब तक उसे हर कोई जानेगा. ये फायदा एक स्टार किड्स होने का होता है. लेकिन हम जैसे लोगों को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.'
रैपिड फायर राउंड में कृति सेनन ने इन दिया इन सावलों का जवाब
एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 के दौरान कृति सेनन से रैपिड राउंड के जरिए कई अहम सवालों पूछे गए. जिसके चलते कृति ने अपनी हाइट और फोन नंबर जैसे सवालों को जवाब दिया है. कृति सेनन ने बताया कि उनकी हाइट 5.9 इंच, कृति ने मोबाइल नंबर को मजाकिया अंदाज में बताते 100 कहा. रईसी के बारे में कृति सेनन ने कहा है कि वह दिल से अमीर हैं और उनके पहले को स्टार एक्टर टाइगर श्रॉफ और उनमें से कौन सबसे ज्यादा गौरा है, इस पर कृति ने टाइगर का नाम लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

