Manoj Bajpayee At Ideas of India 2023: बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार और 'द फैमिली मैन' फेम एक्टर मनोज बाजपेयी ने एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया 2023 समिट में कई गंभीर मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिया. मनोज बाजपेयी ने बिहार के बेलवां गांव से निकल फिल्म इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाई है. ऐसे में एक्टर ने यहां बॉलवुड में गुटबाजी और लॉबी पर अपने विचार रखे. 


समिट में जब मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि, करियर के शुरुआती दौर में जब उन्हें टैलेंट के दम पर पहचान मिली तो हिंदी मीडिया से होने के नाते बॉलीवुड में अंग्रेजी भाषा के माहौल से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा होगा..साथ ही बॉलीवुड में अंग्रेजी के शो ऑफ में आपने कैसे एडजस्ट किया था. 


नाइट पार्टी में जाने से नहीं मिलते रोल
इस सवाल पर एक्टर ने कहा कि, 'मैं जिस तरह की फिल्में करता हूं या जैसा काम मैंने किया है उसमें किसी भी लॉबी का या ग्रुपबाजी का कोई यागदान हो नहीं सकता है, वो ऐसे किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बना सकते हैं. मैं किसी के दरबार का हिस्सा तब बनूंगा न जब मुझे कोई उम्मीद हो..."


साथ ही मनोज बाजपेयी ने यह भी कहा कि, ''आपको जो मौके मिल रहे हैं उनमें अपना 100 प्रतिशत दो..अगर आपको नाइट पार्टी में जाने से काम मिल रहा है तो आपको खुद से निराश ही मिलेगी. अपने काम के लिए ईमानदार रहो, अपने सपने पूरा करने के लिए किसी पर निर्भर भी नहीं होना चाहिए...आपका काम ही इस फील्ड में आपको रोल दिला सकता है. साथ ही अपने सपने दूसरों को मत जीने दो अपने सपने खुद जियो.."  


इस सबके अलावा समिट के दौरान मनोज बाजपेयी ने आज के हिंदुस्तान में होते बदलाव को लेकर भी बात की. एक्टर ने कहा, 'आज हमारा देश हिन्दुस्तान वहां पहुंच चुका है कि जहां कोई शख्स सपना देख सकता है और पूरा भी कर सकता है पहले ये बहुत मुश्किल होता था, आज सब कुछ आपके हाथ में है.'


एक्टर ने अलीगढ़ में गे किरदार निभाने और द फैमिली मैन सीरीज पर हुए विवाद पर भी खुलकर बात की. मनोज बाजपेयी ने कहा कि, आज दर्शक तय करते हैं कि, उन्हें किस तरह का सिनेमा देखना है, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्मी दुनिया में बड़े बदलाव कर दिए हैं. 


यह भी पढ़ें- Ideas of India 2023: इंडिया में क्यों बढ़ा ओटीटी का क्रेज? मनोज बायपेजी ने बताई ये बड़ी वजह