Ideas of India 2023: क्या सोचकर मनोज बाजपेयी ने 'अलीगढ़' में निभाया 'गे' का किरदार, क्यों डायेरक्टर को फोन कर दी थी गाली?
Ideas of India 2023: मनोज बाजपेयी ने एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में अपनी फिल्मों को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ फिल्म में काम करने की क्या वजह थी.
Ideas of India 2023: एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी शामिल हुए. इस दौरान मनोज ने अपनी फिल्मों को लेकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि 'अलीगढ़' जैसी फिल्म में काम करने के पीछे आखिर क्या वजह थी. मनोज बाजपेयी ने ये भी खुलासा कि वह इस फिल्म के लिए हामी भरने से पहले डायरेक्टर हंसल मेहता को फोन पर गालियां दी थीं.
क्यों चुनी अलीगढ़ फिल्म?
मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि आपने आखिर अलीगढ़ जैसी फिल्म क्यों चुनी, क्योंकि समाज का भी नए नकारात्मक नजरिया है उस विषय को लेकर? इसके जवाब में मनोज ने बताया, 'मुझे इंडस्ट्री के सबसे बड़े कास्टिंग डायरेक्टर में से एक मुकेश छाबरा का कॉल आया कि हंसल मेहता के पास एक कमाल की स्क्रिप्ट है लेकिन मैं मना कर दूंगा इसलिए वह मुझे अप्रोच नहीं कर रहे हैं'.
#WATCH | @BajpayeeManoj talks about why he chose to work in the controversial film 'Aligarh'
— ABP LIVE (@abplive) February 24, 2023
Ideas of India Summit 2023 | @panavi #ABPIdeasOfIndia #NayaIndia pic.twitter.com/8Yub2OfvEt
हंसल मेहता को फोन पर दीं गालियां
'इसके बाद मैंने मुकेश से कहा कि मुझे हंसल का नया नंबर दे. मुझे लगता है कि उसका नंबर चेंज हो गया है. उसने मुझे नंबर दिया. मैंने हंसल को फोन किया और गालियां दीं. बकायदा गाली दी उसको. मैंने कहा कि तू 10 लाइन में बता कि क्या कहानी है. उसने मुझे बताया कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की कहानी है, जो समलैंगिक थे और उनके साथ तरह-तरह की घटनाएं घटी थीं. मैंने कहा कि मैं कर रहा हूं. मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी'.
मनोज के बारे में लिखी गई थीं ये बातें
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि अब मैं इसमें नया क्या कर सकता हूं. एक्टर हो या डायरेक्टर सबसे पहले क्रिएटिवली चीजों को देखता है कि उसमें नया करने के लिए क्या है. फिल्म रिलीज भी नहीं हुई थी और एक जर्नलिस्ट ने लिखा कि किन-किन एक्टर्स ने गे का रोल किया और आज उनका करियर कहीं नहीं रहा. क्या मनोज बाजपेयी भी उसी तरफ जा रहे हैं. हिंदुस्तान की जनता फिल्मों को अपने तरीके से देखती है. हम सिर्फ पूरी ईमानदारी से अपना पूरा काम करते हैं'.