Ideas Of India 2023: 'आज कोई भी व्यक्ति सपना देख सकता है और...', बदले हुए हिंदुस्तान को लेकर मनोज बाजपेयी ने क्या कहा
Ideas Of India 2023: एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में शामिल हुए मनोज बाजपेयी ने वर्तमान के हिंदुस्तान को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि आज व्यक्ति सपना देख सकता है और पूरा भी कर सकता है.
Ideas Of India 2023: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमारा हिन्दुस्तान आज वहां पहुंच चुका है कि आज कोई व्यक्ति सपना देख सकता है और पूरा भी कर सकता है पहले बहुत मुश्किल होता था. ये है आज का हिन्दुस्तान.
पहले बहुत मुश्किल था सपना देखना और उसे पूरा करना
समिट के दौरान मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि आप एक कलाकार के रूप में आज के हिंदुस्तान को किस तरह देखते हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा 'एक कलाकार, एक नागरिक एक गांव के आदमी के तौर पर मैं देख रहा हूं. हिंदुस्तान में सपना देखना बड़ा मुश्किल था. मेरे गांव से पटना तक पहुंचने में मुझे काफी समय लग गया. सपना देखना काफी मुश्किल था. सपना देखने के लिए आपके अंदर बहुत सारी जिद और कुव्वत चाहिए थी. हौसला चाहिए था. जुनून चाहिए था और एक निडरपन चाहिए था.
आज कोई भी पूरा कर सकता है अपना सपना
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, 'आज कोई भी व्यक्ति या कोई भी लड़का सपना देख सकता है. उस सपने के पीछे भाग सकता है, दौड़ सकता है और उसे छू सकता है. आज हमारा हिंदुस्तान वहां पहुंच चुका है.'
'एक किताब ढूंढने के लिए करनी पड़ती थी मशक्कत'
मनोज बाजपेयी ने अपने थिएटर के दिनों को याद करते हुए बताया कि, 'मैं जब थिएटर करता था तो मुझे काफी मशक्कत करनी पड़ती किसी किताब को ढूंढने में..आज हर कुछ आपके हाथ में. आज मेरे गांव जब कोई लड़का सपना देखता है तो उसे आसानी से अचीव कर सकता है'. मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, 'मेरे सक्सेज में कोई यूफोरिया नहीं है. यह मेरे साथ हुआ वह नॉर्मल नहीं था. मैं अपने घर के बाहर जा कर हाथ हिलाउंगा. तो लोग कहेंगे कि इसका क्या हुआ यह पागल हो गया क्या? लेकिन फिल्मों के बाद मैं लोगों के बीच बैठता हूं तो लोग मेरी तारीफ करते हैं.'