Ideas of India 2023: 'गुलमोहर' को लेकर मनोज बाजपेयी ने कही ये बात, बताया क्यों है फिल्म खास?
Ideas of India 2023: आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 के दौरान बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने शिरकत की. इस दौरान मनोज बाजपेयी ने अपनी आने वाली फिल्म गुलमोहर को लेकर खास बात की है.
![Ideas of India 2023: 'गुलमोहर' को लेकर मनोज बाजपेयी ने कही ये बात, बताया क्यों है फिल्म खास? Ideas of India 2023 by ABP Network manoj Bajpayee spoke about upcoming film Gulmohar Ideas of India 2023: 'गुलमोहर' को लेकर मनोज बाजपेयी ने कही ये बात, बताया क्यों है फिल्म खास?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/115d3d3a92a55599f11ebc324318cdc81677239932414453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ideas of India Summit 2023: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज बाजपेयी ने एबीपी नेटवर्क के खास प्रोग्राम आइडियाज ऑफ इंडिया 2023 में शिरकत की है. इस खास कार्यक्रम के दौरान मनोज तमाम सवालों का जवाब अपने ही अंदाज में दिया. इतना ही नहीं मनोज बाजपेयी ने इस सेशन में अपनी आने वाली फिल्म गुलमोहर को लेकर खास बात की है. मनोज ने बताया कि ये फिल्म अन्य फिल्मों की तुलना में कितनी अलग है. साथ की एक्टर ने ये भी बताया कि इस फिल्म के साथ अपने ज़माने की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर 13 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक कर रही हैं.
'गुलमोहर' पर मनोज बाजपेयी ने खुलकर बात
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के दौरान मनोज बायपेयी से उनकी आने वाली फिल्म 'गुलमोहर' को लेकर सवाल पूछा किया गया. जिसका मनोज ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया है. मनोज ने कहा है कि- 'ये एक ऐसी फिल्म है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में फैमिली कहा जाएगा. लेकिन ये वो फैमिली फिल्म नहीं है, जिनको कई सालों से देखा जा रहा है, जो एक बंगले के इर्द-गिर्द घूमती है. आज कल बंगले टूट रहे हैं और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन रही हैं.'
'इसका असर पूरी तरह से फैमिली के मेंबर्स पर पड़ता है. मैं इस सेशन के दौरान तमाम दर्शकों को ये बताना चाहता हूं कि इस ओटीटी के पूरे क्लैटर में 'गुलमोहर' जैसी एक यूनिक फिल्म आ रही है. इस फिल्म से शर्मिला टैगोर 12-13 साल बाद वापसी कर रही हैं.' इस तरह से मनोज ने अपनी आने वाली फिल्म गुलमोहर को लेकर खास बात की है.
#ABPIdeasOfIndia : एक्टर @BajpayeeManoj ने अपनी नई फिल्म के बारे में की बात...
— ABP News (@ABPNews) February 24, 2023
देखें https://t.co/p8nVQWYM7F पर
@panavi #NayaIndia @Abhigyan_AP pic.twitter.com/nzcgZZ8kGp
कब रिलीज होगी 'गुलमोहर'
बात की जाए मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'गुलमोहर' की रिलीज डेट के बारे में तो ये फिल्म 3 मार्च ओटीटी पर रिलीज होगी. मनोज की फिल्म 'गुलमोहर' को डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. मालूम हो कि 'गुलमोहर' के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई मनोज बाजपेयी की इस फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Selfiee Review: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ये फिल्म है 'फैमिली एंटरटेनर', लेकिन है वन टाइम वॉच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)