Ideas of India 2023: इरफान खान को लेकर डायरेक्टर मीरा नायर ने कही बड़ी बात, बताया कैसे शुरू हुआ फिल्मी सफर?
Ideas of India: आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 के दौरान बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नंदिता दास और फिल्ममेकर मीरा नायर मौजूद रहीं. इस दौरान डायरेक्टर मीरा नायर ने अपनी फिल्मों को लेकर खास बात की है.
Ideas of India Summit 2023: शनिवार को एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम आइडिया ऑफ इंडिया 2023 का दूसरा दिन जारी है. इस स्पेशल प्रोग्राम में हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नंदिता दास और फिल्ममेकर मीरा नायर (Mira Nair) मौजूद रही हैं. डायरेक्टर मीरा नायर ने इस खास सेशन में अपने जरिए बनाई फिल्मों के बारे में खास बातचीत की है और बताया कि कैसे उन्हें बनाने की प्रेरणा मिलती गई. इसके अलावा मीरा ने दिवंगत बॉलीवुड सुपरस्टार इरफान खान को लेकर खास बड़ी बात कही है.
इरफान खान को लेकर मीरा ने कही ये बात
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 के दौरान फिल्ममेकर मीरा नायर से उनके फिल्म सफर को शुरू करने के बारे में सवाल पूछा गया. जिसको लेकर मीरा नायर ने खुलकर बात की. मीरा नायर ने बताया कि- 'एक फिल्ममेकर बनने की प्रेरणा बहुत कम उम्र में ही मिल गई. थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने के साथ पहली डॉक्यूमेंट्री 1988 में सलाम बॉम्बे के जरिए मैंने अपनी फिल्ममेकिंग कला का प्रमाण दिया, लोगों को वो फिल्म काफी पसंद आई. इसके बाद मेरा हौंसला और जुनून बढ़ता चला गया.
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में थिएटर करने के साथ-साथ मैंने इरफान खान को 18 साल की उम्र में देखा, उनसे बातचीत कर के ऐसा लगा की एक कालाकार कहां से शुरुआत करता है. उनके साथ मैंने कई फिल्में कीं, खासतौर द नेमसेक में जिस तरीके से इरफान ने भूमिका अदा की वो काबिल ए तारीफ रही. बाहर दुनिया की मुद्दों के देखना और महसूस करना फिल्ममेकिंग की सबसे बड़ी कला है.'
#ABPIdeasOfIndia : फिल्म मेकर मीरा नायर से उनके द्वारा बनाई फिल्मों के बारे में चर्चा
— ABP News (@ABPNews) February 25, 2023
देखें https://t.co/p8nVQWYM7F पर
@MiraPagliNair @nanditadas @virsanghvi @panavi #NayaIndia pic.twitter.com/LN10sCALe4
नए कलाकारों को दिया मौका
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए मीरा नायर (Mira Nair) ने बताया- 'ऐसा नहीं है कि मैंने हमेशा अनुभव वाले कालाकारों के साथ काम किया. फिल्म मानसून वेडिंग में मैंने नए फिल्म कलाकारों को मौका दिया. जिसके जरिए मेरा मानना था कि एक युवा टैलेंट भी अपनी प्रतिभा को दिखा सकता है. क्योंकि इरफान खान की तरह और भी कई यंग टैलेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन सकें.'