Ideas of India 2023: एक मंच पर आरजे करिश्मा, मिथिका द्विवेदी और सनोली गौर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इन मुद्दों पर की चर्चा
Ideas of India: आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे करिश्मा, मिथिका द्विवेदी और सनोली गौर मौजूद रहीं. इस दौरान इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने खुलकर बातचीत की है.
![Ideas of India 2023: एक मंच पर आरजे करिश्मा, मिथिका द्विवेदी और सनोली गौर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इन मुद्दों पर की चर्चा Ideas of India 2023 by ABP Network rj karishma saloni gaur meethika dwivedi Social Media Influencer Ideas of India 2023: एक मंच पर आरजे करिश्मा, मिथिका द्विवेदी और सनोली गौर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इन मुद्दों पर की चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/58a9d61ee15a28df2e2c00ad7c9c20771677330386356453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क के स्पेशल प्रोग्राम आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 के दूसरे दिन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे करिश्मा, मिथिका द्विवेदी और सनोली गौर शामिल रहीं. इस बीच इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपनी लाइफ के कई अहम पहलूओं पर खुलकर बातचीत की है.
करिश्मा क्या करेंगी पैसे का
आरजे करिश्मा ने कहा है कि- मैंने कभी ऐसा सोचा नहीं की पैसा मिल रहा है. क्योंकि मैं बचपन से ही ऐसी थी. जब मैं छोटी थी तो मेरी फैमिली भी यही चाहती थी मैं इंजीनियर बनूं, लेकिन मैंने नहीं किया. मैंने मासकॉम किया फिर मुझे आरजे की नौकरी मिली. लेकिन मेरे अंदर एक्टिंग का कीड़ा था. राजे करना एक ऐसी जगह है जहां आप बैकसाइड एक्टिंग कर सकते हैं. जब पैनडैमिक के टाइम सब घर में बैठे थे. तब सबका टैलेंट बाहर आया तो तब मैंने शुरू किया तो मैं तो मैंने एक वीडियो बनाया था. तो मैंने इसे पोस्ट नहीं किया.मेरी बड़ी बहन ने कहा कि इसे पोस्ट करो. तब ये 1.1 मिलियन चला गया था, जल्दी ही. ये कैसे हुआ मुझे नहीं पता. क्योंकि ये करना मेरा एक पैशन है.ये मेरे लिए अर्नींग है और धनराशि है.
#ABPIdeasOfIndia : Content Creator RJ Karishma और मीथिका द्विवेदी ने बताई अपनी Journey, कैसे की शुरुआत...?
— ABP News (@ABPNews) February 25, 2023
देखें https://t.co/p8nVQWYM7F पर
@panavi #NayaIndia @salonayyy #ContentCreators #RJKarishma #MeethikaDwivedi pic.twitter.com/mBb7tnsGzR
मिथिका ने कैसे शुरू किया
मिथिका ने बताया कि- जब मम्मी ने अकाउंट पकड़ा. हम बहुत ही उज्जड खानदान से आते हैं. 10वीं का एग्जाम आया था तो मेरे घर में जूते चप्पल पड़ रहे थे. फिर मैंने अकाउंट बनाया और मम्मी को हाइड किया. जब मेरा कंटेंट मम्मी ने देखा तो बोलीं क्या कर रही हो. लेकिन अब पैसा इनवॉल्व हो गया है तो अच्छा लगने लगा है सबको.
सलोनी ने बताई पैसे की वैल्यू
सलोनी गौर ने अपनी फैमिली को लेकर कहा कि- मेरे घर में पैसा नहीं बोलता है. मेरी मम्मी हर किसी से बना के रखती हैं. कई बार फैमिली इवेंट पर हमारी खुशियों को कुर्बानी देनी होती है. बच्चे भले ही उदास हो जाएं लेकिन रिश्तेदार को मायूस होकर नहीं जाना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)