Ideas of India 2023: 'इश्क-मोहब्बत मिलता ही नहीं है...' अपनी लव लाइफ को लेकर क्या बोलीं सारा अली खान
Ideas of India 2023: सारा अली खान ने आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में अपनी लव लाइफ को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि इश्क-मोहब्बत मिलता ही नहीं है.

Ideas of India 2023: सारा अली खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने आज एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 मेहमान बनकर हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर खुलकर बात की. यहां तक कि अपनी लव लाइफ को लेकर भी बड़ा खुलासा किया.
शायद मैं दिमाग बहुत ज्यादा लगाती हूं
एबीपी नेटवर्क के इस खास कार्यक्रम में सारा अली खान से उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'ये इश्क-मोहब्बत मिलता हीं नहीं है. क्या बोलू मैं. सारा कहती हैं कि दिमाग में कुछ आ नहीं रहा है. शायद मैं दिमाग ज्यादा लगाती हूं, अगर दिमाग ना लगाऊं तो ये इश्क-मोहब्बत शायरी वायरी हो जाए.'
#ABPIdeasOfIndia : Love Life को लेकर क्या बोलीं सारा अली खान @SaraAliKhan ?
— ABP News (@ABPNews) February 24, 2023
देखें https://t.co/p8nVQWYM7F पर
@ShobhnaYadava #NayaIndia #SaraAliKhan @panavi pic.twitter.com/QxxtjWJlaX
इश्क करने के बाद सुनाऊंगी शायरी
सारा अली खान से एंकर कहती हैं कि 'आप इश्क कीजिए, तो शायरी खुद-ब-खुद हो जाएगी. इसके जवाब में सारा कहती हैं कि, तो मैं इश्क कर लूंगी तो फिर आ जाऊंगी शायरी सुनाने.'
क्या ब्वॉयफ्रेंड को मां होती हैं परेशान ?
सारा अली खान से पूछा कि क्या आपके ब्वॉयफ्रेंड या फिर ऐसी लाइफ रही है कि मां परेशान होती होंगी कि तुम अमेरिका में क्या कर रही हो यहां आ जाओ इंडियन लड़के बहुत अच्छे हैं? इसके जवाब में सारा कहती हैं, 'नहीं, ऐसा कभी नहीं हुआ. मम्मी सब जानती हैं और वह कभी परेशान नहीं होती. उन्हें पता है कि लड़की का दिमाग तो है. संतुलन बनाए रखेगी'.
स्टार किड्स के टैग पर कही ये बात
इसके अलावा सारा से पूछा गया कि स्टार किड्स को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उन्हें प्लेटफॉर्म तैयार मिलता है? इस सवाल के जवाब में सारा ने कहा कि, 'मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हूं और मैं अपने मां-बाप को बदल नहीं सकती हूं, लेकिन मैं चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काम से पहचाने और मैं खुद अपना अस्तित्व बना सकूं'.
यह भी पढ़ें-Ideas of India 2023: 'मां-बाप को नहीं बदल सकती', सारा अली खान ने नेपोटिज्म पर दिया चौंकाने वाला बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

