Ideas of India 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के खास कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' के दौरान मशहूर अदाकार रहीं जीनत अमान शामिल हुईं. दिग्गज एक्ट्रेस ने इस दौरान पूछे गए तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. इस इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उनके अपने को-एक्टर के साथ केसै संबंध थे.


जब जीनत अमान शूटिंग करने आती थीं तो क्या को एक्टर उनसे डरते थे? इस सवाल पर जीनत अमान ने कहा, "मुझे नहीं लगा कि मेरे से कोई एक्टर डरता था. मैं हमेशा अपनी फिल्में करने आती थी. हालांकि, जब इंसाफ का तराजू बनी राज बब्बर और दीपक पराशर सेट पर आए थे, यंग थे हो सकता है कि वे थोड़े डरे होंगे"


एक्टिंग को लेकर क्या बोलीं जीनत अमान


जीनत अमान ने अपने रोल के बारे में बताते हुए कहा, "मैं डायरेक्टर की एक्टर थी. जो कहानी की डिमांड थी मैं वो करती थी. तो उन्होंने अपने हिसाब से डिमांड की. तो मैंने उनकी कहानी के हिसाब से काम किया. "


जीनत अमान को किससे होती थी जलन?


गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकार ने कहा कि साथ काम करने वाले एक्ट्रेस अपने कलीग थे. उन्होंने कहा, "हेमा मालिनी उस समय बेहद शानदार डांस करती थी. उनके जैसा मैं बिल्कुल नहीं करती थी. किसी बात की जलन नहीं थी लेकिन मैं उनके जैसा डांस करना चाहती थी."


क्यों सोशल मीडिया पर आईं


सोशल मीडिया पर आने को लेकर जीनत अमान ने कहा, "मुझे पहले से ही लिखने का शौक था. देव साबब भी कहते थे कि आप क्यों नहीं लिखती हैं. इसलिए मैं सोशल मीडिया पर आई."


क्या राज कपूर के बोलने पर व्हाइट ड्रेस पहनती थीं जीनत अमान


देवआनंद ने अपनी किताब में जिक्र किया था कि राज कपूर के कहने पर जीनत अमान व्हाइट पहना करती थी. इस बात पर उन्होंने कहा, "राज कपूर साहब ने सत्यम शिवम सुदंरम के लिए साइन किया था. मैं वहां गई उनके सामने, मैंने अपने काम में मशगूल थी वह अपने काम में.. उन्होंने ने कभी मेरे से नहीं कहा कि मैं व्हाइट पहनूं. मैंने कभी व्हाइट नहीं पहना. देव साहब का क्या प्रस्पेक्टिव था ये मैं नहीं जानती. मैं देव साबह की बात को गलत मानती हूं."


आज भी एक्टिंग करना चाहूंगी: जीनत अमान


ड्रीम रोल के बारे में पूछे जाने पर जीनत अमान ने कहा, "मुझे हमेशा से जो रोल मिला उसे मैंने पूरा किया और आज भी मैं एक्टिंग करना चाहूंगी.  आज भी जो रोल मुझे ऑफर किए जाएं तो मैं जरूर करूंगीं."


जीनत अमान के बारे में


जीनत अमान अमानुल्ला खान की बेटी हैं, जिन्होंने ‘मुगल-ए-आज़म’ और ‘पाकीज़ा’ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी. जब ज़ीनत 13 साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया था. जिसके चलते ज़ीनत ने अपने पिता के उपनाम (अमान) को अपनाया. ज़ीनत अमान ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया. जैसे कि उन्होंने मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता (1970) में दूसरा स्थान हासिल किया. इसके साथ-साथ उन्होंने ‘मिस पैसिफिक एशिया’ (1970) का खिताब जीता ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं. इसके अलावा उन्होंने मनीला में भारत का प्रतिनिधित्व किया और एक अन्य ख़िताब ‘मिस फोटोजेनिक’ को जीता. बहुत से लोगों का मानना है कि उनकी पहली फिल्म “हरे राम हरे कृष्णा” थी, परन्तु उनकी पहली फिल्म 'हलचल' (1971) और 'हंगामा' (1971) थी.