Zeenat Aman On Raj Kapoor Relationship:  गुजरे जमाने की स्टार जीनत अमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं.  वे अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से उस जमाने की कई एक्ट्रेसेस की रोल मॉडल बनी थीं. जीनत अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपने अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती थीं. कहा था जाता था कि उनका राजकपूर से भी अफेयर रहा था. वहीं सालों बाद वेटरन एक्ट्रेस ने राजकपूर के साथ अपने रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है


राज कपूर से नहीं था कभी पर्सनल रिलेशनशिप
एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के खास कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' में जीनत ने राजकपूर से अपने अफेयर को लेकर बात की. जीनत ने क्लियर किया कि उनका "अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के साथ कभी भी पर्सनल रिलेशनशिप नहीं था." दरअसल देव आनंद ने अपनी बायोग्राफी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में जिक्र किया था कि राजकपूर को जीनत से फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के दौरान प्यार हो गया था. इसके बाद उन्होंने जीनत को सत्यम-शिवम सुंदर ऑफर की थी.


डायरेक्टर और एक्ट्रेस का रहा रिलेशनशिप  
ज़ीनत ने कहा , "राज ने मुझे सत्यम शिवम सुंदरम के लिए साइन किया था और मैं वहां उनकी होने वाली एक्ट्रेस के रूप में गई थी. मेरा कभी भी इंटर-पर्सनल रिलेशनशिप नहीं था. उसके पहले भी नहीं और उसके बाद भी कभी नहीं. यह हमेशा एक डायरेक्टर और एक्ट्रेस का रिलेशनशिप  था. वह अपने काम के प्रति जुनूनी थे और मैं उनके काम के प्रति जुनूनी थी.





सफेद कपड़े पहनने को लेकर जीनत ने क्या कहा?
बता दें कि देवआनंद ने अपनी किताब में जिक्र किया था कि राज कपूर के कहने पर जीनत अमान सफेद कपड़े पहना करती थी. इस बात पर जीनत ने क्लियर  कहा कि उन्होंने कभी मुझसे नहीं पूछा कि मैंने व्हाइट क्यों नहीं पहना? वास्तव में अगर आप इसे देखें तो मैंने उनके सेट या पार्टियों पर कभी व्हाइट नहीं पहना है. कभी उन्होंने यह नहीं कहा कि 'तुमने सफेद क्यों नहीं पहना'? पूरे सम्मान के साथ, एक कहानी बनाने में, पीछे से कुछ दिलचस्प बनाने के लिए कुछ जुमले दाल देते हैं. एबीपी इवेंट में बोलते हुए, उन्होंने कहा, "अब, मैं देव साहब के दृष्टिकोण के बारे में श्योर नहीं हूं. लेकिन मैं हक से कहती हूं बिल्कुल गलत था, मैं अपनी किताब में जरूर लिखूंगी.. मैं देव साहब की प्रशंसा और सम्मान करता हूं, लेकिन यह सही नहीं था."


ये भी पढ़ें:बॉम्बे हाईकोर्ट ने Nawazuddin Siddiqui और उनकी पत्नी आलिया से कहा- अपने बच्चों के मुद्दे मिलकर करें सॉल्व