Ideas of India 2023: आशा पारेख और जीनत अमान एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में शामिल हुईं. इस दौरान दोनों एक्ट्रेसेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने पुराने दौर को लेकर खुलकर बात की. जीनत अमान से पूछा गया कि आपके दौर में ऐसी कौन सी एक्ट्रेसेस थी जिन्हें आप एडमायर करती थीं? इसके जवाब में जीनत अमान ने हेमा मालिनी का नाम लिया.
उन्होंने बताया कि हेमा मालिनी बहुतअच्छी क्लासिकल डांसर हैं. मैं उन्हें बहुत पसंद करती थी. जीनत अमान ने हेमा मालिनी को पसंद करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि उनकी तरह मैं क्लासिकल डांसर नहीं थीं, तो मुझे वह बहुत अच्छी लगती थी.
आशा पारेख ने लिया वैजयंती माला का नाम
इसके बाद आशा पारेख से भी यही सवाल पूछा जाता है तो वह कहती हैं, 'मैं जब भी वैजयंती माला को देखती थी, तो ऐसा लगता था कि कोई क्वीन चली आ रही है. वह खूबसूरत लगती थीं. मुझे एक वाक्या याद आता है कि आम्रपाली की शूटिंग हो रही थी और उस समय उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी. वह शम्मी कपूर के साथ तीसरी मंजिल की शूटिंग कर रही थीं. शम्मी ने कहा कि चलो जाकर देखते हैं. मैंने कहा कि मुझे नहीं आना है'.
आशा पारेख ने सुनाया मेजदार किस्सा
आशा पारेख ने आगे कहा, 'राउंड सेट के नीचे वैजयंती माला डांस कर रही थीं. हम ऊपर से बैठकर नीचे झुककर देख रहे थे. एक शीशा आता था शॉट के पहले जिसे उनके सामने रखा जाता था फिर वह अपने कपड़े और मेकअप ठीक करने के बाद शॉट देती थीं. जब आयना आया तो उन्होंने ऊपर की ओर देखा कि हम दो लोग ऊपर बैठकर झांक रहे हैं. उन्होंने बहुत जोर से कहा कि आशा तुम वहां पर क्या कर रही हो? नीचे आओ. मुझे तो बुला लिया, लेकिन उन्होंने शम्मी कपूर को वहीं पर रुकने के लिए कहा. इस पर शम्मी जी को बहुत गुस्सा आया. उन्होंने कहा कि मैं डिस्ट्रीब्यूटर हूं और मैं भी नीचे आऊंगा. वैजयंती माला को पास से देखा. वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.'