Ideas of India 2024: शाहरुख खान की जवान को डायरेक्ट करके साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार सुपरस्टार बन गए हैं. जवान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा लीड रोल में नजर आईं थीं. जवान ब्लॉकबस्टर थी. ये साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. एटली कुमार ने  एबीपी नेटवर्क के वार्षिक शिखर सम्मेलन 'आइडिया ऑफ इंडिया' में शिरकत की. जहां उन्होंने बताया कि कैसे एक फिल्म ब्लॉकबस्टर बनती है.


जवान की हिट पर बोले एटली


एटली ने कहा-'फिल्में भाषाओं से नहीं बंधी होती हैं. मूवी आर्ट है, लव है. भाषा कभी भी बाधा नहीं बनती है जब आप कोई ऐसी चीज बनाने वाले होते हैं जो आप दिल से बनाते हैं. इसी वजह से मुझे लगता है मुझे हिंदी नहीं आती थी लेकिन मैं जो बना सकता हूं वो बनाता हूं. मैं वो बनाता हूं जो आप महसूस कर सकें. इसलिए मुझे लगता है कि जवान सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी. मेरे यूएई फैंस हैं जिन्हें हिंदी नहीं आती है, हॉलीवुड फैंस हैं जिन्हें हिंदी नहीं आती है तो ये फीलिंग्स की बात है.'


शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव कैसा था
'मैंने शाहरुख खान की कई फिल्में देखी हैं. मुझे उनकी सारी फिल्में पसंद हैं. डीडीएलजे, कुछ कुछ होता है, ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस. ये लिस्ट आगे बढ़ती जाएगी. मुझे उनके बारे में एक चीज पसंद है जो है स्क्रीन प्रेजेंस. उसे कोई मैच नहीं कर सकता है. वो दुनिया के लिए इंडियन सिनेमा का चेहरा हैं. शाहरुख खान के साथ काम करने का सपना था और खुशी की बात ये है कि मुझे मेरी पांचवीं फिल्म में ही उनके साथ काम करने का मौका मिल गया.'


ऐसे शुरू हुई जर्नी
एटली ने बताया- 'मुझे बचपन में डांस में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट था. मेरी मां के अकॉर्डिंग में एक बहुत अच्छा डांसर था. उसके बाद मैंने डांस करना शुरू कर दिया. फिर स्कूल के दिनों में कोरियोग्राफी करना शुरू कर दिया था. उसके बाद कोरियोग्राफी के जरिए मैंने कहानी बताना शुरू कर दिया. इस तरह से मेरी डायरेक्शन में रुचि पैदा हुई. उसके बाद मैंने शॉर्ट फिल्में बनाना शुरू कर दिया और उसके बाद शंकर सर को असिस्ट किया. पांच सालों तक असिस्ट करने के बाद मैं डायरेक्टर बन गया तो मेरी जर्नी बतौर डांसर शुरू हुई थी और अब मैं डायरेक्टर बन गया हूं. '


ऐसा था सेट पर पहला दिन
एटली ने कहा- 'मेरा पहला दिन सेट पर रजनीकांत सर के साथ था और वो फिल्म रोबोट थी. पहले दिन ही मैं बहुत खुद हो गया था. मैंने शंकर सर, रजनीकांत सर, थलापति विजय सर और अब शाहरुख सर के साथ काम किया है.'


डायरेक्टर्स के लिए इंडस्ट्री में आना मुश्किल है
एटली ने कहा- 'किसी भी इंडस्ट्री में कुछ भी बनना मुश्किल एक माइंडसेट है लेकिन अगर आप उसके लिए प्रार्थना करते हो विश करते हो और बेसिक करते हो तो निश्चित तौर पर वो आपको मिलता है. अगर एटली इंडियन सिनेमा में डायरेक्टर बन सकता है तो कोई भी बन सकता है. इसलिए आपको अपना दिल अपना खुला रखना है, प्रार्थना करना है. आपको सब मिलता है.'


फिल्मों में सोशल मैसेज होना चाहिए
एटली ने कहा- 'फिल्म में सोशल मैसेज होना जरुरी है. अगर भगवान ने आपको मौका दिया है और आपके साथ में एक चेयर पड़ी है. भगवान ने मुझे फिल्म के जरिए अगर कुछ बोलने की आवाज दी है तो मुझे अपनी फिल्म के लिए सोशल मैसेज देना चाहिए. मेकर्स पैसा कमा रहे हैं लेकिन लोग भी फिल्म से कुछ लेकर जाएं.'


ये भी पढ़ें: सलमान खान और अक्षय कुमार की वो फिल्म जो सिर्फ 32 दिन में हो गई थी शूट, गानों की वजह से बिके थे 2 करोड़ कैसेट