Ideas of India 2024: करीना कपूर बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. करीना ने अपने करियर में कईं तरह के रोल प्ले किए हैं और हर किरदार में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं एबीपी नेटवर्क के सालाना शिखर सम्मेलन आइडिया ऑफ इंडिया में करीना कपूर खान ने भी शिरकत की. इस दौरान करीना ने एक एक्टर और बहुत सी भूमिकाएं... इस पर बात की.
करीना करियर से लेकर परिवार कैसे सब संभालती हैं?
इस पर करीना ने कहा, "हर कोई ऐसा कर सकता है चाहे आदमी हो या औरत. लेकिन मैं जो सबसे ज्यादा जरूरी समझती हूं वो ये है कि मैं खुश हूं और हैप्पीनेस वो चीज है जो बहुत जरूरी है. खुशियां ही मेंटल स्टेबिलिटी दे पाती हैं. अगर खुशी ही नहीं है तो फिर नेम, फेम, मनी करियर, घर, परिवार सब खत्म हो जाता है. महिलाओं के लिए सेल्फ प्रीजर्वेशन बहुत जरूरी है."
करीना को प्राइवेसी है पसंद
करीना ने कहा कि लोग समझ लेते हैं कि मैं अपने फिल्मों को कैरेक्टर पू या गीत जैसी ही पर्सनल लाइफ में हूं लेकिन मैं बहुत प्राइवेट पर्सन हूं.अगर सब कुछ सबके लिए जानने के लिए छोड़ दिया जाए या जजमेंट के लिए छोड़ दिया जाए तो हम एक्टर कैसे सर्वाइव कर पाएंगें.
करीना कपूर और सैफ एक दूसरे को बखूबी संभालते हैं
करीना कपूर ने अपने पति सैल अली खान के साथ अपने बॉन्डिंग को लेकर भी बात की. करीना ने कहा, " हम एक दूसरे को खिलाते हैं. अगर सैफ नाराज हैं तो मैं शांत रहती हूं और मैं गुस्से में हूं तो सैफ हमेशा मुझे शांत करने की कोशिश करते हैं. सैफ और मेरे डायनेमिक्स बहुत अच्छे हैं."
तैमूर को कैसे फेम हैंडल करना सीखा रही हैं करीना?
करीना ने कहा मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूं. अगर मैं हाइपर हो जाऊंगीं जो कि मैं अंदर से हूं और अगर में इसे बाहर ले आउंगी तो ये कहीं ना कहीं तैमूर को इफेक्ट करेगा. ये जानते हुए भी कि कुछ मुझे परेशान कर रहा है, दरअसल जब बहुत से कैमरे होते हैं तो लगता है कि ये क्यों ऐसा कर रहे हैं. क्यों फोटो ले रहे हैं. इन सब पर मुझे सैफ ने यही सिखाया है कि हेड डाउन करके वहां से निकल जाओ. हालांकि हम इन सबसे भाग नहीं सकते हैं. वहीं अब तैमूर समझ गया है कि मेरे पेरेंट्स फेमस हैं. इसलिए अब वो इन सब पर नॉर्मल ही रहता है.
सोशल मीडिया पर रहने का प्रेशर रहता है करीना पर?
करीना ने कहा कि सैफ को अपनी पिक्चर को सोशल मीडिया पर डालना पसंद नहीं है. लेकिन मैं जानती हूं मुझे अपनी लाइफ को कैसे चैनलाइज करना है. मैं अपनी लाइफ का कुछ ही आइडिया देती हूं और मैं ये भी जानती हूं कैसे पुलबैक करना है.
काम के चलते बच्चों के साथ ना रहने का करीना को रहता है गिल्ट?
करीना ने कहा कि हां मुझे थोड़ा गिल्ट रहता है जैसे जेह अभी 3 साल का है और मुझे उसकी परफॉर्मेंस के दौरान होना चाहिए लेकिन मैं नहीं हो पाती हूं तो इसका गिल्ट रहता है. लेकिन मैं खुद को कन्वींस करती हूं कि इट्स ओके क्योंकि मैं इस गिल्ट में भी नहीं रह सकती हूं क्योंकि वर्किंग मदर होना ऐसा है जिसे मैं पसंद करती हूं. हालांकि तैमूर अब समझता है कि मैं काम पर जा रही हूं.
करीना ने खुद के बैलेंस रहने के लिए सैफ को दिया क्रेडिट
करीना ने कहा, “ मैं बहुत लकी हूं कि मेरी शादी सैफ से हुई. उन्होंने मुझे हर चीज में कम्फर्ट किया और कईं दूसरी चीजों में एक्सपोजर भी दिया. जैसै मूवीज के बाहर भी जिंदगी है फिर स्कूल की फ्रेंडशिप हो या कॉलेज की, फैमिली, कजिन, ट्रैवल्स, वॉचिंग सनसेट, हिमाचल जाना, धर्मशाला जाना. यहां तक कि जब मैं प्रेग्नेंट थी तो वे तीन हफ्ते मेरे साथ रहे वहां. उन्होंने मुझे लाइफ को एक एक्टर के इतर एंजॉय करना सीखाया जिसे मैंने सीखा, और जब आप ये सीख जाते हैं तो आप बैलेंस कर पाते हैं.”