Ideas of India 2023: एबीपी नेटवर्क के कार्यक्रम Ideas of India Summit में अभिनेत्री सारा अली खान पहुंचीं. उन्होंने कहा कि मैं फिल्म में अचानक आई. लेकिन कभी कभी लगता है कि हमेशा से मैं यही चाहती थी. पढ़ाई में काफी रुचि रही. कोलंबिया में काफी घुल मिल गई थी. एक्टिंग का कीड़ा कभी मरा नहीं.


स्टार किड होने को लेकर क्या बोलीं सारा
स्टार किड होने को लेकर सारा अली खान ने कहा, "मैं स्टार किड हूं लेकिन इसके लिए मैं माफी नहीं मानूंगी. क्योंकि ये मेरी चॉइस नहीं है. हां मेरे लिए चीजें आसान हुई लेकिन मैंने महेनत की. "


सारा ने अपने पांच सालों को कैसे देखती हैं?


सारा अली खान ने एक एक्टर के तौर अपने सफर के बारे में कहा, "हमारा जो सफर है, वह सीखने का सफर है. हमारी उम्र सीखने की है. लेकिन गलतियां करना और सीखना हमारी जर्नी का हिस्सा होती है. उतार चढ़ाव तो होते रहते हैं लेकिन अंदर से जो मैसेज आता है उसे सीखना जरूरी है. अगर आप ईमानदारी से मेहनत से काम करेंगे तो उसमें सफलता मिलेगी."


मैं बॉलीवुड में हिस्ट्री बनाने आ गई- सारा अली खान?
एबीपी के मंच पर अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने दिल की बात खुल के कही. उन्होंने कहा कि वो इतिहास की पढ़ाई करते-करते बॉलीवुड में  हिस्ट्री बनाने आ गई और आगे भी उनकी कोशिश यही रहेगी.  


ट्रोल्स को लेकर क्या बोलीं सारा खान?


सारा अली खान ने कहा, "हमें पता है कि किस तरह की चीजों पर महत्व देना है, किसे नहीं. यदि जनता को मेरा काम अच्छा नहीं लगता है तो मुझे इससे फर्क पड़ता है. लेकिन मेरे कपड़े, मेरे विश्वास को लेकर लोगों में इंटरेस्ट है तो ट्रोल्स की बाते मुझ तक नहीं पहुंचती."


जो चीजें हम कंट्रोल नहीं कर सकते बारे में क्या सोचना: सारा अली खान



सारा अली खान ने एबीपी के मंच पर अपने स्टार किड होने और उससे मिले फायदे को लेकर कहा कि जो चीजें हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं उसके बारे में ज्यादा चर्चा करना, ज्यादा गौर करना बिल्कुल फायदेमंद नहीं है. उन्होंने कहा कि वो बदल नहीं सकती कि उनके पैरेंट्स कौन है. वो कहती है कि मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हूं, लेकिन मेरी कोशिश यही रहेगी कि मैं अपना अस्तित्व खुद बना सकूं और मैं ये करना चाहती हूं, लेकिन इसके साथ ही मैं अपने नाम से भाग नहीं सकती.