नई दिल्ली:  अभिनेता हर्षवर्धन कपूर को अपनी आनेवाली फिल्म ‘ भावेश जोशी ’ से काफी उम्मीदें हैं और उनका कहना है कि अगर यह फिल्म व्यवसायिक रूप से सफल होती है तो इससे इस प्रकार की दिलचस्प कहानियां लोगों तक पहुंचाने का उत्साह बढ़ेगा.

अभिनेता की पहली फिल्म ‘ मिर्जिया ’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई. उन्होंने कहा , “ फिल्म उद्योग में आज के समय में जो सबसे मुश्किल चीज है , वह है फिल्मों के लिए पैसे जुटाना , इसके बाद फिल्म बनाना और उसे पूरा करना. और यह पूरी चीज ‘ भावेश जोशी ’ के साथ पूरी की गई है. अब इसे लोगों पर छोड़ दिया गया है कि वह इस फिल्म के बारे में बातें करें. ”

हर्ष ने कहा 'मैं जो फिल्में करता हूं वो अलग प्रकार की फिल्म होती है और अगर किसी को फिल्म समझ नहीं आती तो इसमें मैं नहीं मानता कि मेरा कोई कसूर है. खासतौर पर जब क्रिटिक्स जब फिल्मों को लेकर रिव्यू देते हैं तो फिल्म में लगी एक्टर की मेहनत को नहीं देखते'.

इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है. अभिनेता का कहना है कि उन्हें मोटवानी से काफी कुछ सीखने को मिला. अभिनेता ने बताया कि यह फिल्म युवा दोस्तों के बारे में है जो सही चीजें करना चाहते हैं और गलत चीजों को चुनौती देना चाहते हैं. इसमें दिखाया गया है कि परिस्थितियां कैसे एक आम इंसान को सुपरहीरो बना देती है.