हर्षवर्धन कपूर ने कहा, अगर ‘भावेश जोशी’ हिट हुई तो अलग तरह की फिल्में करूंगा
इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है. हर्षवर्धन का कहना है कि उन्हें मोटवानी से काफी कुछ सीखने को मिला.
मुंबई: अभिनेता हर्षवर्धन कपूर को अपनी आनेवाली फिल्म ‘भावेश जोशी’ से काफी उम्मीदें हैं और उनका कहना है कि अगर यह फिल्म कमर्शियल तौर पर सफल होती है तो इससे इस तरह की दिलचस्प कहानियां लोगों तक पहुंचाने का उत्साह बढ़ेगा. आपको बता दें कि हर्षवर्धन की पहली फिल्म ‘मिर्जिया’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
उन्होंने कहा, “फिल्म इंडस्ट्री में आज के समय में जो सबसे मुश्किल चीज है, वह है फिल्मों के लिए पैसे जुटाना, इसके बाद फिल्म बनाना और उसे पूरा करना. और यह पूरी चीज ‘भावेश जोशी’ के साथ पूरी की गई है. अब इसे लोगों पर छोड़ दिया गया है कि वह इस फिल्म के बारे में बातें करें.”
इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है. हर्षवर्धन का कहना है कि उन्हें मोटवानी से काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने बताया कि यह फिल्म युवा दोस्तों के बारे में है जो सही चीजें करना चाहते हैं और गलत चीजों को चुनौती देना चाहते हैं. इसमें दिखाया गया है कि परिस्थितियां कैसे एक आम इंसान को सुपरहीरो बना देती है.
हर्षवर्धन की ये फिल्म 1 जून को रिलीज हो रही है. खास बात ये है कि 1 जून को ही हर्षवर्धन की बहन सोनम कपूर की भी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में ये देखना जिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन–सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है.
यहा देखें फिल्म का ट्रेलर...