मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'लवरात्रि' के साथ करियर की शुरुआत कर रहे अभिनेता आयुष शर्मा ने कहा कि पहली फिल्म मिलना आसान हो सकता है, लेकिन बॉलीवुड में अपने अस्तित्व को बचाए रखना मुश्किल है. 'लवरात्रि' के मुख्य सितारे आयुष और वरीना हुसैन फिल्म प्रचार में जुटे हैं. एक प्रमोशनल कार्यक्रम में आयुष ने कहा, "मुझे लगता है कि बॉलीवुड में बने रहना मुश्किल है. कभी-कभी अच्छी फिल्म, एक अच्छा निर्देशक, एक अच्छा सह-अभिनेता प्राप्त करना बहुत आसान होता है लेकिन केवल लगातार अच्छा काम ही सुनिश्चित कर सकता है कि आप यहां टिके रहेंगे."


आलिया और रणबीर के पैरेंट्स साथ में करेंगे डिनर, शादी की अटकलें तेज!

आयुष शर्मा ने ये भी स्वीकारा कि अगर सलमान का सपोर्ट नहीं होता तो उनके लिए फिल्मों में एट्री आसान नहीं होती. उन्होंने प्रमोशन के दौरान कहा, ''यहां बहुत सारे टैलेंटेड एक्टर्स है जो काफी समय से स्ट्रगल कर रहे हैं लेकिन उन्हें लवरात्रि जैसी फिल्म नहीं मिल रही. इसलिए अगर सलमान खान मुझे लॉन्च नहीं करते तो मुझे फिल्मों में काम करने में बहुत समय लग जाता.''

'स्त्री' के प्रमोशन के लिए श्रद्धा कपूर ने लिया हॉट अवतार, देखें तस्वीरें

फिल्म की मुख्य नायिका वरीना हुसैन भी कुछ इसी तरह की सोच रखती हैं. उन्होंने कहा, "आप किसी तरह अपनी पहली फिल्म तो पा जाते हैं, लेकिन उसके बाद कभी-कभी मुझे लगता है कि अब आगे क्या होगा."

आपको बता दें कि आज ही फिल्म का नया गीना 'तेरा हुआ' रिलीज हुआ है. यह रोमांटिक गीत आतिफ असलम ने गाया है. यहां देखें



'लवरात्रि' के निर्माता सुपरस्टार सलमान खान हैं जो आयुष की पत्नी के भाई हैं. यह फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज होगी.